OMG! बॉलीवुड से लेकर अंडरवर्ल्ड तक फैला है सट्टेबाजों का जाल, दाऊद के इशारे पर फिक्स होते थे मैच
Published - 03 Jun 2018, 05:24 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11 वां सीजन ख़त्म होने के बाद इसे कलंकित करने वाले नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वैसे तो हर सीजन आईपीएल पर बदनामी का कीचड़ उछाला जाता रहा है. इसी कारण देश भर में कई दफा इसपर रोक लगाने की मांग उठ चुकी है. इस बार यह मामला बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम फिक्सिंग व सट्टेबाजी में सामने आने के बाद जोर पकड़ा है. उधर मुंबई पुलिस ने आईपीएल पर अंडरवर्ल्ड का साया होने का दावा किया है.
पुलिस का दावा है कि सोनू मलाड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के इशारे पर ही सट्टेबाजी का कारोबार करता था. इसके लिए वह दुबई में बैठे हुसैन फारुकी और अनिल कोठारी के संपर्क में रहता था जो कि दाऊद के खासमखास हैं. इसके अलावा सोनू जलान उर्फ सोनू मलाड पाकिस्तान में बैठे दाऊद के कुछ लोगों से संपर्क में रहता था.
Tagged:
match fixing