भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है। जिसमें टॉस जीतकर भारतीय कप्तान कोहली ने पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन, उनके इस फैसले को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने पूरी तरह से गलत सबित कर दिया।
जब उन्होंने सिर्फ पांचवीं गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को सिर्फ 1 रन के कुल योग पर पवेलियन की राह दिखा दी। सिर्फ इतना ही नहीं एक समय जब ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टीम को बड़े योग तक ले जा सकते हैं, तभी तेज गेंदबाज ओली ने Ajinkya Rahane को चलता कर एक और झटका दे दिया।
लंच के ठीक पहले आउट हुए Ajinkya Rahane
केएल राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और विराट कोहली (7) के रूप में भारतीय टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। रोहित शर्मा (15) और Ajinkya Rahane (18) उस वक्त क्रीज पर टिके हुए थे। दोनों ही मुश्किल हालात वाली पिच पर बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे। बस कुछ ही गेंदों के बाद लंच का ऐलान भी किया जाना था। लेकिन, तभी एक घटना हो गई।
तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन की ऑफ साइड से बहार जाती हुई गेंद पर Ajinkya Rahane बल्ला लगाने की गलती कर गए। जिसके बाद बल्ले को छू कर निकली गेंद को लपकने में विकेटकीपर जोस बटलर ने कोई भी गलती नहीं की। इसी कैच के साथ मैच में बटलर के चार कैच हो गए। आप भी देखें यह वीडियो
Buttler with his fourth catch as Rahane edges off Robinson, at the stroke of Lunch
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Rahane #Robinson pic.twitter.com/6xN2uYPavW
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 25, 2021