IPL 2021: आईपीएल इतिहास के वो 5 उम्रदराज खिलाड़ी खिलाड़ी जिन्होंने जड़ा अर्द्धशतक
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. माइकल हसी (Michael Hussey, 39 साल 390 दिन)

माइकल हसी

2014 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे माइकल हसी 2015 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए. उस सीजन में हसी ने कुल 4 मैच खेले थे और 2015 में दूसरे क्वालीफायर मैच में इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के बल्ले से 46 गेंदों में 56 रन निकले थे. यह उनका आईपीएल (IPL) में आखिरी पचासा था. उस वक्त वो अपना 40वां जन्मदिन मनाने से सिर्फ 5 दिन ही दूर थे. माइकल हसी ने अपने आईपीएल करियर में 59 मैचों में 1977 रन बनाने के साथ ही 16 बार 50+ का स्कोर बनाया है.

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse