IPL 2021: आईपीएल इतिहास के वो 5 उम्रदराज खिलाड़ी खिलाड़ी जिन्होंने जड़ा अर्द्धशतक

Published - 03 Jun 2021, 03:58 AM

IPL 2021: आईपीएल इतिहास के वो 5 उम्रदराज खिलाड़ी खिलाड़ी जिन्होंने जड़ा अर्द्धशतक

दिन-प्रतिदिन क्रिकेट का खेल कठिन होता जा रहा है और लगातार प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. कोई सबसे तेज रन बना रहा है तो कोई सबसे तेज शतक लगा रहा है. ऐसे में आईपीएल (IPL) सभी के लिए वरदान सिद्ध हुआ जहां सभी खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है. जब आईपीएल शुरू हुआ था तब सभी देशों के खिलाड़ी इसका हिस्सा थे.

उस वक्त तो दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से या तो संन्यास ले चुके थे या फिर लेने वाले थे और कई अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. आज हम इस लेख में बताएंगे ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने उम्रदराज होने के बावजूद आईपीएल (IPL) में अर्धशतक लगाया है.

इन 5 उम्रदराज खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में लगाया है अर्धशतक

1. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya, 39 साल 307 दिन)

सनथ जयसूर्या IPL

आईपीएल (IPL) में कुल 30 मैच खेलकर 13 विकेट झटकने और 5 बार 50+ स्कोर के साथ 772 रन अपने नाम करने वाले आलराउंडर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 3 सीजन खेलने वाले जयसूर्या का आखिरी अर्धशतक 2009 में निकला था. उस साल आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. उन्होंने उस साल आरसीबी के खिलाफ 43 गेंदों में 52 रन बनाए थे. उस समय सनथ जयसूर्या की उम्र 39 साल 307 दिन थी. उस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी थे जयसूर्या.

2. माइकल हसी (Michael Hussey, 39 साल 390 दिन)

माइकल हसी

2014 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे माइकल हसी 2015 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए. उस सीजन में हसी ने कुल 4 मैच खेले थे और 2015 में दूसरे क्वालीफायर मैच में इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के बल्ले से 46 गेंदों में 56 रन निकले थे. यह उनका आईपीएल (IPL) में आखिरी पचासा था. उस वक्त वो अपना 40वां जन्मदिन मनाने से सिर्फ 5 दिन ही दूर थे. माइकल हसी ने अपने आईपीएल करियर में 59 मैचों में 1977 रन बनाने के साथ ही 16 बार 50+ का स्कोर बनाया है.

3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar, 39 साल 362 दिन)

सचिन तेंदुलकर

2013 में आईपीएल (IPL) खिताब जीतकर अलविदा कहने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लीग में अपना आखिरी छक्का भी अपने नाम के स्टैंड में ही लगाया था. उसके रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला ख़िताब जीतकर उन्होंने आईपीएल को हमेशा के लिए आईपीएल को अलविदा कह दिया. 2013 में उनकी बल्लेबाजी ज्यादा प्रभावी नहीं रही, लेकिन उन्होंने लीग के 28 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 54 रन बनाए थे. उस वक्त उनकी उम्र 40 का आंकड़ा चुने में सिर्फ 3 दिन बचे थे.

4. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid, 40 साल 116 दिन)

राहुल द्रविड़

अपने डिफेंसिव बल्लेबाजी के लिए पहजाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने आईपीएल (IPL) में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भी अपनी छाप छोड़ी है. "द वाल" के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ ने इस लीग में 11 बार 50+ का स्कोर बनाया है. यही नहीं वो कुल दूसरे खिलाड़ी हैं जिसने 40 की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाया है. राहुल द्रविड़ ने 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 53 रन बनाए थे. 2013 में द्रविड़ ने 18 मैचों में 471 रन बनाए थे.

5. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist, 41 साल 181 दिन)

एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. 2013 उनका आईपीएल में आखिरी साल था. उस साल उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही निकला था. वो भी आरसीबी के खिलाफ लीग मैच के दौरान लगाया था. यह आईपीएल 2013 का 63वां लीग मैच था. जिसमें एडम गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 41 साल और 181 दिन की उम्र में आरसीबी के खिलाफ 54 गेंदों में 85 रन बनाए थे. आपको बता दें कि गिलक्रिस्ट के नाम सबसे ज्यादा उम्र में शतक बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

Tagged:

माइकल हसी एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल 2021 सचिन तेंदुलकर सनथ जयसूर्या राहुल द्रविड़
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.