odidkdididi

NZ vs IND: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के ठीक समाप्त होने के बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड का दौरा (NZ vs IND) करने वाली है. जिसका आगाज़ 18 नवंबर से 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ के साथ खेलकर होगा. वहीं उसके बाद भारत कीवी टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलेगी. जिसके लिए बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 31 अक्टूबर को 16 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया है. जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. वहीं टीम की कमान इस श्रृंखला (NZ vs IND) में शिखर धवन के हाथ में जबकि ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान चुना गया है.

उमरान, कुलदीप और दीपक चाहर की हुई टीम में वापसी

Deepak Chahar-Umran Malik-Kuldeep sain

आपको बता दें कि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाने के बाद युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन T20 विश्वकप 2022 के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली रोमांचक T20I सीरीज़ के लिए एक बार फिर उनको मौका दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें वनडे टीम के स्क्वॉड में भी चुना गया है. उमरान इस दौरे पर टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

इसके अलावा आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से कोहराम मचाने वाले कुलदीप सैन को भी टीम इंडिया से वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैडन कॉल आया है. वहीं दीपक चाहर की भी चोट से उभर कर टीम में वापसी हुई है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

Dhawan to captain India in SA ODI series, Patidar, Mukesh get maiden call-ups | Cricket - Hindustan Times

न्यूजीलैंड वनडे के लिए टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

NZ vs IND: भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

NZ vs IND ODI Series 2022

  1.  पहला वनडे- 25 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे( ईडन पार्क, ऑकलैंड)
  2. दूसरा वनडे- 27 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)
  3. तीसरा वनडे-30 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)

One reply on “NZ vs IND: शिखर के हाथों में होगी कमान, ऋषभ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, न्यूज़ीलैंड ODI सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान”

Comments are closed.