NZ vs IND: T20 की हार का बदला ODI में लेगी न्यूज़ीलैंड? Kane Williamson इस प्लेइंग-XI के साथ भारत को दे सकते हैं चुनौती

Published - 24 Nov 2022, 10:34 AM

Newzealand Probable XI 1st ODI

NZ vs IND: टी20 सीरीज के समापन के बाद अब न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला कल यानि 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत सुबह 7 बजे से हो जाएगी।

एक युवा भारतीय खिलाड़ियों से सजी टीम कीवी धुरंधरों का सामना करने वाली है। टी20 सीरीज में भले ही भारत को जीत मिली हो, लेकिन अब वनडे में मेजबान हर तारीके से पलटवार करने के इरादे से मैदान में उतरने वाले हैं। ऐसे में आईए जानते हैं कि पहले एकदिवसीय मुकाबले (NZ vs IND) में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं।

डेवोन कॉनवे और टॉम लेथम हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज

Black Caps vs Bangladesh: Trademark Tom Latham innings rescues New Zealand after early wickets | Stuff.co.nz

सबसे पहले बात की जाए सलामी बल्लेबाजों की तो न्यूज़ीलैंड अपने सबसे भरोसेमंद सफेद गेंद के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे के साथ जाना पसंद कर सकती है। हाल ही में उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भी अच्छी पारियां खेली थी। जिसके बूते इसी फॉर्म को लगातार बरकरार रखते हुए उन्हें पहली प्लेइंग एलेवन के सदस्य के रूप में देखा जा सकता है।

उनका साथ निभाने के लिए अनुभवी टॉम लेथम का रुख किया जा सकता है। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी बाएं हाथ के है। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के पास फिन एलन का भी विकल्प मौजूद है। लेकिन हाल के मुकाबलों में उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले हैं। जो की उनका दावा हल्का कर देता है।

यह भी पढ़ें - “अगर किसी खिलाड़ी को बुरा लगता है तो लगे”, ODI से पहले Shikhar Dhawan ने कप्तानी पर दे दिया बयान बयान, कह दी ऐसी बात

केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स मिडल ऑर्डर में संभाल सकते हैं मोर्चा

Kane Williamson - NZ vs IND 3rd T20

तीसरे नंबर पर कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। भले ही टी20 फॉर्मेट में वह स्ट्राइक रेट और फॉर्म को लेकर आलोचना के घेरे में रहे हैं। लेकिन 50 ओवर के खेल में उनके पास खुद को वक्त देने का अच्छा मौका है। मिडल ऑर्डर में इसके साथ ही ग्लेन फिलिप्स को मौका दिया जा सकता है। भारत के खिलाफ आखिरी टी20 में उन्होंने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी थी। उनकी इस लय का फायदा उठाने के लिए न्यूज़ीलैंड टीम प्रबंधन उन्हें 11 में जगह देने के बारे में विचार जरूर करेगा।

3 ऑल राउंडर के साथ उतर सकता है न्यूज़ीलैंड

T20 World Cup 2021 | Twitter reacts as Daryl Mitchell, Jimmy Neesham power New Zealand to final

हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में न्यूज़ीलैंड के पास भरपूर विकल्प मौजूद है। जिसमें सबसे पहला नाम जेम्स नीशम का है। अनुभव से लैस इस खिलाड़ी को न्यूज़ीलैंड के खेमा किसी भी कीमत पर बेंच पर नहीं बिठाना चाहेगा। उनके अलावा डेरल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ऑल राउंडर के रूप में प्लेइंग एलेवन में अपनी जगह पक्की करते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को दबाव के भीतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। खासकर मिचेल कई मौकों पर कीवी टीम के संकट मोचक साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें - बांग्लादेश दौरे से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, टीम इंडिया में BCCI ने किए बड़े उलटफेर, बदलाव के बाद ऐसी है 17 सदस्यीय टीम

इन गेंदबाजों को प्लेइंग एलेवन में मिल सकती है जगह

Tim Southee Hattrick vs Team India

अंत में बात की जाए गेंदबाजों की तो न्यूज़ीलैंड ऑकलैंड के मैदान और मौसम के मद्देनजर 3 तेज गेंदबाजों के साथ जाने का निर्णय कर सकता है। जिसमें एडम मिल्न, टिम साउदी, लॉकी फर्गयुसन का नाम सबसे आगे माना जा सकता है। हाल ही में यही तिगड़ी भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में भी खेलती हुई नजर आई थी। इसके अलावा एक स्पिन गेंदबज के विकल्प के रूप में मिचेल सैंटनर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

NZ vs IND: पहले वनडे मुकाबले के लिए न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI

डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरल मिचेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, टिम साउदी, लॉकी फर्गयुसन।

यह भी पढ़ें - “मैं यादों को संभाले रखूंगा शुक्रिया दोस्तों”, Dinesh Karthik इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास? सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Tagged:

kane williamson NZ vs IND Newzealand Cricket team NZ vs IND ODI Series 2022 NZ vs IND 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.