Bangladesh T20 skipper Nurul Hasan ruled out of Zimbabwe tour

Nurul Hasan: 31 जुलाई की रात जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश टीम को एक करारा झटका लगा है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को इंजरी के चलते इस पूरे दौरे से बाहर होना पड़ा है. दूसरे टी20 मैच के दौरान विकेट कीपिंग करते वक्त उन्हें चोट लग गई थी. इस बारे में बांग्लादेश टीम के फिजियो ने जानकारी देते हुए नुरूल (Nurul Hasan Injured) की इंजरी पर अपडेट भी दिया है.

Nurul Hasan इंजर्ड होकर पूरे दौरे से हुए बाहर, फिजियो ने दिया बड़ा अपडेट

 Skipper Nurul Hasan ruled out of Zim tour After injured

दरअसल नुरूल हसन जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान ही अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे. अभी इस दौरे की शुरूआत ही है और कप्तान की ये इंजरी वाकई टीम के लिए एक समस्या बन गई है. पहले मुकाबले में मेजबान से मिली हार के बाद भले ही बांग्लादेश ने दूसरे मैच में शानदार कमबैक किया है. लेकिन, अब कप्तान को लेकर आ रही खबर ने फैंस की टेंशन बाढ़ दी है. उनकी (Nurul Hasan) इस चोट पर जानकारी देते हुए बांग्लादेश टीम के फिजियो ने कहा,

“हमने एक एक्सरे कराया था जिसमें उनकी उंगली में फ्रैक्चर सामने आया है. ऐसी चोट से पूरी तरह ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगता है और यही कारण है कि वह मंगलवार को होने वाले आखिरी टी20 और इसके बाद होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.”

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

Nurul Hasa

आपको बता दें कि एशिया कप के आगाज से पहले जिम्बाब्वे दौरे के पर टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम ने अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और यही वहज भी है कि इस टूर पर नुरुल (Nurul Hasan) को टीम की कमान सौंपी गई थी. जबकि टी20 टीम के नियमित कप्तान महमूदुल्लाह को भी इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था. इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन जैसे नाम भी शामिल हैं जो इस समय ब्रेक पर हैं.