विराट-रोहित के साथ बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, डॉक्टरों ने कर डाली गलत सर्जरी, खुद बयां किया दर्द
विराट-रोहित के साथ बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, डॉक्टरों ने कर डाली गलत सर्जरी, खुद बयां किया दर्द

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) को जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उनकी उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह अपना इलाज करवाने के लिए सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। अक्सर देखा जाता है कि सर्जरी के बाद खिलाड़ी अपनी चोट से जल्दी ऊभर जाता है। लेकिन, विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल के साथ यहां कुछ गड़बड़ी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने अपनी गलत सर्जरी को लेकर एक चौका देने वाला खुलासा किया है।

मेरी उंगली का गलत इलाज हुआ- Nurul Hasan

विराट को बता रहा बेईमान, खुद तोड़ा कानून, जानिए नुरूल हसन का 5 रन वाला सच | Nurul Hasan controversy virat kohli t20 world cup 2022 india vs bangladesh | TV9 Bharatvarsh

जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) को उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद अपनी सर्जरी कराने के लिए वह सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। जहां उनकी उंगली का इलाज सर्जन डॉक्टर एंथनी फू ने रैफल्स हॉस्पिटल में किया।

लेकिन, नुरूल हसन का मानना है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दर्द से कर्राते रहे और उंगली को इंजेक्शन से सुन्न कर मैदान पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। इससे पहले भी वह न्यूजीलैंड टी20 श्रृंखला और टी20 विश्व कप दर्द में ही खेला था। इसी कड़ी में नुरूल ने अपनी गलत सर्जरी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। नुरूल ने बताया कि,

“इंजेक्शन के बाद उनकी उंगली सुन्न हो गई और वो कुछ नहीं कर पा रहे थे। अब अपनी सर्जरी पर ही शक हो रहा है। मैं बस दुआ और इंतजार कर रहा था कि दर्द कम हो जाए। अब मुझे लगता है कि अगर मैने सर्जरी नहीं कराई होती तो शायद ज्यादा बेहतर होता। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल डिपार्टमेंट ने भी माना है कि नुरूल हसन इंजेक्शन लेकर भारत के खिलाफ खेल रहे थे।”

चोट के चलते Nurul Hasan का खराब प्रदर्शन

Pre-Series: Nurul Hasan Sohan - YouTube

बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) अपनी चोट को लेकर बहुत गंभीर लग रहे है। टी20 विश्व कप और भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में एक भी अर्धशतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे थे। यहीं नहीं जब विश्व कप में टीम को उनकी बल्लेबाजी की सबसे ज्यादा जरूरत थी। तब भी वह दर्द में नजर आ रहे थे। भारत के खिलाफ मीरपुर में खेले पहले टेस्ट मुकाबले में 6 और 31 और चटोग्राम में 16 और 3 रन बनाए। भारत यह श्रृंखला 2-0 से जीता।