Nurul Hasan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानि 20 अक्टूबर को बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच ग्रुप 2 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रन का आंकड़ा पार किया है. मैच में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत तो की थी लेकिन आखिरी ओवरों में जिम्बाब्वे ने अच्छी वापसी भी की है. इसी बीच के आखरी ओवर में कुछ ऐसा कारनामा देखने को मिला जिसपर अंपायर और फैंस काफी नाराज नज़र दिखाई दिए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Nurul Hasan के मुंह पर लगी गेंद

बांग्लादेश की टीम आखिरी ओवर तक 143 रन सिर्फ 4 विकेट खोकर बना चुकी थी. उसके बाद उम्मीद थी की टीम 150 से ज्यादा का स्कोर आसानी से पार कर जाएगी लेकिन, ओवर की दूसरी ही गेंद पर हुसैन 7 रन बनाकर आउट हो गये. उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ नुरुल हसन (Nurul Hasan) क्रीज़ पर आये. पहली ही गेंद पर रिचर्ड नगारवा ने लो-फुल टॉस गेंद फेंकी जो सीधे बल्लेबाज़ के हेलमेट पर लगी. इसके बाद मैदान पर फिजियो भी आये उन्होंने नुरुल की जांच भी की लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि नुरुल (Nurul Hasan) को किसी भी तरह की चोट नहीं आई।
वायरल वीडियो
OMG 😱😱😱 #BANvsZIM pic.twitter.com/7bMgA3FwGt
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) October 30, 2022
कुछ ऐसा रहा अभी तक का मुकाबला
BAN vs ZIM के बीच खेले गये मुकाबले में बांग्लादेश ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. टीम की शुरुआत मिली जुली रही. सलामी बल्लेबाज़ सौम्य सरकार बिना खाता खोले आउट हो गये. इसके बाद लिटन दास भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. कप्तान शकीब और अफिफ ने क्रमश: 23 और 29 रन बनाकर थोडा संघर्ष किया. वही पर नाजमुल हुसैन एक छोर पर डटे रहे और शानदार 71 रन की पारी खेल पर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. ज़िम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने दो दो विकेट अपने नाम किये.