पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) के बीच खेले गए मुकाबले में निजाकत खान (Nizakat Khan) की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग को 194 रन का टारगेट दिया। जवाब में हांगकांग दिए गए टारगेट का पीछा करने में बुरी तरह असफल रहा। पूरी टीम महज 38 रनों में ही सिमट गई। पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के कप्तान निजाकत खान काफी प्रेरित नजर आए।
Nizakat Khan ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद दिया बयान
पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में हांगकांग की टीम बेहद ही खराब नजर आई। टीम के गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान की पारी के दौरान जमकर रन लुटाए। जिस वजह से पाक टीम 193 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जवाब में हांगकांग की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने कई नहीं नजर आए। ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम महज 38 रन ही बना पाई। इस हार के साथ ही हांगकांग टूर्नामेंट से बाहर हो गया। मैच हारने के बाद कप्तान निजाकत (Nizakat Khan) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
”इन दोनों मैचों से काफी कुछ सीखने को मिला है। पाकिस्तान को श्रेय देना चाहिए। उनकी गेंदबाजी लाजवाब थी। मैं स्वीकार करता हूं कि हमने ख़राब शॉट खेला। हम इन दोनों टीमों से सीखने की कोशिश करेंगे।”
Nizakat Khan की टीम हुई एशिया कप 2022 से बाहर
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग को 194 रनों का टारगेट दिया। जिसका पीछे करते हुए हांगकांग की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज निजाकत खान और यासीम मुरताज क्रमश: 8 और 2 रन बनाए। निजाकत 8 रनों के साथ टीम के लिए हाई स्कॉरर रहे। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी डबल डिजिट का आंकड़ा नहीं छू पाया।
दूसरी ओर बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी में गजब की रही। टीम ने महज 10 ओवरों में ही आधे से ज्यादा हांगकांग की टीम को पवेलियन लौटा दिया। पाकिस्तान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले शादाब खान रहे, जिन्होंने 3.00 के इकानॉमी रेट से 4 विकेट हासिल किए।