SRH vs KKR Nitish Rana Smash Dugout Fridge

SRH vs KKR: आईपीएल 2022 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में जारी इस मैच से पहले टॉस जीतकर केन विलियमसन ने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, जिसके चलते केकेआर ने हैदराबाद को 176 रन का लक्ष्य दिया है।

कोलकाता की ओर से नीतीश राणा (Nitish Rana) और आंद्रे रसल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा किया है। खासकर नीतीश राणा ने पारी को संभालते हुए आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी की, उनके एक शॉट से सनराइजर्स के खेमे के फ्रिज का शीशा टूट गया था।

Nitish Rana ने जड़ी IPL 2022 की पहली फिफ्टी

VIDEO: नीतीश राणा के सिक्स ने तोड़ा SRH के डगआउट का शीशा, मचा दिया तहलका

कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच में एक नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी थी। लेकिन इसके बावजूद उनको किसी भी प्रकार से अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पावर प्ले के भीतर ही टीम के 3 बल्लेबाज 38 रन के संयुक्त स्कोर पर आउट हो चुके थे। इसके बाद क्रीज पर आए नीतीश राणा (Nitish Rana) के कंधों पर पारी को आगे लेकर आने का जिम्मा आ गया। नीतीश भी इस चुनौती पर भरपूर तरीके से खरे उतरे, क्योंकि 32 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन नीतीश राणा (Nitish Rana) की पारी के दौरान एक कभी नहीं भूलने वाली घटना हो गई जब पारी के 13वें ओवर में उमरान मलिक की पहली गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन की तरफ फ्लैट छक्का लगाया, जोकि सनराइजर्स हैदराबाद के डग आउट में रखे फ्रीज से सीधा जाकर लगी, जिससे फ्रीज का शीशा भी टूट गया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।