Nitish Rana: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में, एलएसजी के ओपनर्स केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बोर्ड पर लगा दिए. वहीं केकेआर ने इसके जवाब में अपने दोनों ओपनर्स को जल्दी खोने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. जिसकी अहम वजह बने नितीश राणा (Nitish Rana). जिन्होंने पारी के चौथे ओवर में 5 चौके लगाकर महफ़िल लूट ली.
Nitish Rana ने एक ही ओवर में जड़े 5 चौके
Ranaa!!!🔥🔥https://t.co/TkklJLTrsy
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) May 18, 2022
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का चौथा ओवर लखनऊ के मुख्य गेंदबाज़ आवेश खान डाल रहे थे. केकेआर ने शुरू के 3 ओवर में 2 विकेट खोकर मात्र 10 रन बनाए थे. ऐसे में केकेआर की रनरेट में इज़ाफ़ा करने के लिए राणा ने आवेश को ही आड़े हाथों ले लिया.
आवेश के ओवर की पहली गेंद वाइड रही, जिसके बाद नितीश ने आवेश को लगातार 2 गेंदों पर 2 ज़बरदस्त चौके लगाए. वहीं अगली गेंद पर खान ने अच्छी वापसी की और राणा को एक भी रन नहीं बनाने दिया. जोकि आवेश को थोड़ा भारी पड़ गया. क्योंकि खान की अगली 3 गेंदों राणा ने एक बार फिर बाउंड्री की सेर करने के लिए भेज दिया. इस तरह से राणा ने पारी के चौथे ओवर से पूरे 21 रन लूट लिए.