Nicholas Pooran WI vs IND 5th T20

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला सेंट्रल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला गया. मैच में 88 रन की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस मैच अपने नाम किया और सीरीज पर 4-1 से अपना कब्ज़ा किया. भारत से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बेहद निराश नजर आए. आइये जानते हैं, उन्होंने इस हार पर क्या कहा ?

हार के बाद Nicholas Pooran का बयान

Nicholas Pooran

भारत से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टीम की हार की वजह बताई। उन्होंने कहा,

‘हम बस काफी अच्छे नहीं थे. हमने अपनी गलतियों से नहीं सीखा. हम सिर्फ चुनौती के लिए तैयार नहीं थे, बस पर्याप्त साझेदारियां नहीं कीं. कठिन टीमों के खिलाफ आने के लिए, हमारा प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए. चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ है.मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम इन हारों से सीख लेंगे. हम विश्व कप की ओर बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि हम यह सही कर सकते हैं.’

उन्होंने जेसन होल्डर को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतारने की बात पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा,

‘जाहिर तौर पर किंग और मेयर्स आज नहीं खेले, इसलिए हमें ओपनिंग के लिए किसी की जरूरत थी. बस उन्हें ऊपर से बल्लेबाजी करने का मौका देने के बारे में सोचा. हम सभी जानते हैं कि वह निचले क्रम में क्या कर सकते हैं. यह (दो स्पिनरों के साथ खेलना) ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें भविष्य में सोचना होगा. भारत ने दिखाया है कि वह इस सीरीज में हमसे बेहतर क्यों है.’

कुछ ऐसा रहा WI vs IND टी20 मैच का हाल

WI vs IND 5th T20 - Team India

मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर विंडीज़ टीम को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा और हार्दिक पांड्या की तेज़ और संभली हुई पारियों की बदौलत 188 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम की टीम काफी बिखरी हुई नज़र आई. टीम के सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट गये. इसके बाद टीम के कप्तान भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये. शिमरन हैट मायर ने अर्धशतकीय पारी के साथ हात टालने की कोशिश की लेकिन अंत में वेस्टइंडीज़ की टीम 100 रन बनाकर 88 रन से मैच हार गयी.