"बड़े-बड़े खिलाड़ी होने से कुछ नहीं होता", विंडीज की कमजोरी छुपाते हुए निकोलस पूरन ने टीम इंडिया पर कसा तंज?
Published - 16 Oct 2022, 12:45 PM
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) टी20 विश्व कप के पहले मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल उनका ये बयान 17 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड (West Indies vs Scotland) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सामने आया है. क्योंकि उनकी टीम इस विश्व में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने जा रही है. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल सकती है. जिस पर उन्होंने अपनी राय फैंस के साथ साझा की है.
Nicholas Pooran ने युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/6yhgb.jpg)
वेस्टइंडीज को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल विश्व कप में भाग लेने वाले उसके 12 खिलाड़ी वर्तमान टीम में शामिल नहीं हैं. ऐसे बड़ा सवाल यह कि क्या कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अनुभवी खिलाड़ियों कमी खलेगी या फिर युवा खिलाड़ी ही उनकी नैय्या पार लगा देंगे. इन सवालों का जवाब खुद कप्तान निकोलस ने देते हुए कहा,
''मेरा मानना है कि अनुभव और युवा खिलाड़ियों के बीच संतुलन होना चाहिए. आपने देखा होगा कि हमने जब दो विश्वकप जीते थे तो हमारे पास कई नामी खिलाड़ी थे लेकिन पिछले साल भी हमारी टीम में कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी थे और हम क्वालीफाई भी नहीं कर पाए थे.''
उन्होंने आगे कहा कि,
यह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता है बल्कि यह हमारी टीम के प्रदर्शन से जुड़ा है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता और उसके पास तब बहुत नामी खिलाड़ी नहीं थे.लेकिन उसने साबित किया कि उसके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप जीत सकती है''
'हमारे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Nicholas-Pooran-talked-about-improving-the-team-after-the-defeat-1024x573.jpg)
इसी साल एशिया कप में ताजा उदाहरण देखने को मिला था कि सबसे कमजोर टीम आंकी जा रही श्रीलंका ने विश्व कप अपने नाम कर लिया. क्योंकि यह खेल किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता सभी को अच्छा प्रदर्शन करना होता है. कुछ ऐसा ही एशिया कप में लंका के खिलाड़ियों के किया और एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. अगर वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी एक जुट होकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो वो जरूर इस टूर्नामेंट में क्वालीफाइ कर सकते हैं. जिसमें कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का मानना है कि
"हां यह चुनौती होगी लेकिन हमारे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं' वे पिछले दो सप्ताह से यहां हैं' मुझे लगता है कि खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार हैं.''
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर