Nicholas Pooran: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में आज यानि 6 अगस्त को दोनों ही टीमें फ्लोरिडा में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. मैच में आज टॉस वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन के नाम रहा और उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया.
भारत के 192 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्रीज़ पर उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम के कप्तान ने एक बार फिर से अपना विकेट गवां दिया और टीम को बीच मझधार में छोड़ दिया. आइये देखते है कैसे निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) लौटे पवेलियन.
सैमसन और पंत की जोड़ी ने कप्तान को भेजा वापस
191 रन के बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने वेस्टइंडीज़ की टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर उतरे लेकिन जल्द ही पवेलियन लौट गये. ब्रैंडन किंग 13 रन, काइल मायेर्स 14 रन बना कर ओउट हो गये. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान निकोलस पूरन से उम्मीद थी की वो टीम को जीत की ओर ले जायेंगे.
पूरन (Nicholas Pooran) ने अक्षर पटेल के एक ही ओवर में पहले एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद लगातार दो छक्के लगाये. इतने महंगे ओवर की पांचवी गेंद पर पूरन रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे. संजू सैमसन की सटीक थ्रो से चलते वो पवेलियन की तरफ लौट पड़े.
Batting ,Keeping or fielding, Sanju always gives his 💯 percent 💪💪🔥🔥@IamSanjuSamson#SuperSanju#SanjuSamson
#IndianCricketTeam #WIvIND #INDvsWIt20 pic.twitter.com/lfbc0rrqpH— Sury Bhan Yadav। सूर्य भान यादव (@ImSury09) August 6, 2022
WI vs IND 4th T20: ऐसी रही टीम इंडिया की पारी
वहीं इसके बाद सभी फैंस को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से बड़ी पारी खेलने की काफी उम्मीद थी, लेकिन 14 गेंदों का सामना करते हुए सूर्य 24 रन की पारी खेलते हुए अल्जारी जोसेफ की गेंद का शिकार बने. दीपक हुड्डा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 19 गेंदों पर 21 रन बनाते हुए पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत को मेकॉय ने अपना शिकार बनाते हुए आउट किया. 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर मेकॉय को दूसरी सफलता हासिल हुई. वहीं संजू सैमसन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन की पारी खेली.