Nicholas Pooran WI vs IND 4th T20

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट्रल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला गया. मैच में 59 रन की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस मैच अपने नाम किया और सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल की. भारत से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बेहद निराश नजर आए. आइये जानते हैं, उन्होंने इस हार पर क्या कहा ?

हार के बाद Nicholas Pooran का बयान

nicholas pooran warns india ahead of 1st t20

भारत से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बताया कि  टीम की हार की वजह नियमित अंतराल पर विकेट गिरना रही. इसके अलावा हम आगामी मैच में बेहतर प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम को संतुलित बना रहे हैं. उन्होंने कहा,

“हम जानते हैं कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाडियों ने वापसी की उससे मैं खुश था. दुर्भाग्य से हमें साझेदारी नहीं मिली, यह टारगेट प्राप्त किया जा सकता था. रन आउट होना मैच मने अहम पल साबित हुए और इसने खेल को बदल दिया. इसकी वजह आप सिर्फ मिस कम्युनिकेशन को कह सकते है. लेकिन अन्य खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलवा सकते थे.”

हार के बाजवूद वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने अपने गेंदबाज़ अकिल की काफी तारीफ की. उन्होंने उनको एक अच्छा बॉलर बताते हुए कहा,

 “अकील गेंद से शानदार थे. दूसरे गेदबाजों को भी अपनी लय खोजने की जरूरत है. लेकिन हार के बात मैं इतना जरुर कहूँगा की भारत को मैच जीतने की बधाई हो. एक इकाई के तौर पर हम मैच जीतना चाहते हैं और कल एक बार फिर हमको मौका मिलेगा है. यह उस विश्व कप के लिए हमें संतुलन को खोजने का भी मौका देगा”

कुछ ऐसा रहा WI vs IND चौथे टी20 मैच का हाल

india wins

मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीत कर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन की तेज़ और संभली हुई पारियों की बदौलत 191 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम की टीम काफी बिखरी हुई नज़र आई. टीम के सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट गये. इसके बाद टीम के कप्तान भी सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गये. अंत में वेस्टइंडीज़ की टीम 132 रन बनाकर 59 रन से मैच हार गयी.

One reply on ““वहां से मैच हमारे लिए बदल गया”, चौथे T20 में हार के बाद निकोलस पूरन ने बताया मुकाबले का ‘टर्निंग पॉइंट’”

Comments are closed.