ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, इस वजह से स्टीव स्मिथ पहले टेस्ट मैच से हो सकते बाहर

Published - 15 Dec 2020, 11:46 AM

खिलाड़ी

17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है, लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए जहां एक ख़ुशी की खबर आ रही है. वहीं यह खबर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी बुरी है.

स्मिथ के पीठ में दिक्कत

मंगलवार को स्टीव स्मिथ 10 मिनट के ट्रेनिंग सेशन के बाद ही वापस लौट गए. स्मिथ के पीठ में दिक्कत हो रही है. उनकी पीठ में थोड़ी सूजन है, जिसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन यह दिक्कत कितनी ज्यादा है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 हराया था और स्मिथ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे. स्मिथ ने पहले दोनों वनडे मैचों में सेंचुरी ठोकी थी.

टी-20 सीरीज में हालांकि स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो स्मिथ को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है.

स्मिथ के पहले टेस्ट खेलने में सस्पेंस

ऐसे में अब स्टीव स्मिथ के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर सस्पेंस बन गया है. भारत के खिलाफ स्मिथ का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. अगर वह सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर होते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर है.

शानदार रहा है स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर

स्टीव स्मिथ के क्रिकेट करियर आंकड़े काफी शानदार है. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुल 128 वनडे मैचों में 43.3 की औसत के साथ कुल 4378 रन बनाए हुए हैं.

वहीं उन्होंने अपने खेले 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 27.4 की औसत के साथ कुल 794 रन बनाए हुए हैं.

वहीं स्टीव स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करे, तो वह अपने देश के लिए कुल 73 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 62.84 की बेहतरीन औसत से 7227 रन बनाये हुए हैं. स्टीवन स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट करियर में 26 शतक है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम स्टीव स्मिथ
Vineet Kishor

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।