न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच चल रहे मुकाबले में किवी टीम ने इतिहास रच दिया है. यही नहीं महिला खिलाड़ियों ने पुरुषों को मात देते हुए क्रिकेट जगत में एक नया आयाम सेट किया है. जी हां वनडे मैच में 490 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर कहर ढा दिया है. इस रिकॉर्ड पारी को देखकर हर कोई दंग होगा और महिलाओं की ताकत को भली-भाती समझ गया.
गौरतलब है कि, आज के समय में महिला खिलाड़ी भी पुरुष के मुकाबले काफी धमाल मचा रही हैं और उनकी लोकप्रियता अधिक हो रही है. लेकिन यह रिकॉर्ड पारी देखकर हर कोई दंग रह जायेगा.

न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी विस्फोटक पारियों से मैदान में कहर ढा दिया है और एक के बाद एक धमाकेदार पारियों से 490 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अब आप देख सकते हैं कि, यह स्कोर वनडे मैच में इससे पहले कभी भी नहीं बना है और इसके साथ ही महिलाओं ने पुरुषों को भी जबरदस्त मात दी है. बता दें की इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और फिर एक के बाद एक विस्फोटक पारियां खेलकर मैदान में कहर ढा दिया.

न्यूजीलैंड टीम की कप्तान सूजी वेट्स ने सबसे अधिक 151 रन बनाये और उनके साथ ही साथी खिलाड़ी मैडी ग्रीन ने 121 रन ठोके. बेट्स की 151 रनों की पारी में 24 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. बता दें की, अंतरराष्ट्रिय मैच में यह पुरुष और महिला टीम में सबसे बड़ा स्कोर है. आज तक वनडे मैच में 490 का आकड़ा किसी ने नहीं छुआ है. विरोधी टीम आयरलैंड इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते-करते 144 रनों पर ही ढेर हो गई. इसके साथ ही उनको 346 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि, इससे पहले भी जो अधिक रनों का रिकॉर्ड था वो भी न्यूजीलैंड की महिला टीम के नाम ही दर्ज था. इससे पहले 455 रन का सबसे बड़ा स्कोर था. तो वहीं अगर बात करें पुरुष टीम के उच्चतम स्कोर की तो वो इंग्लैंड के नाम है जो की 443 रन का है.