RECORD: न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी ने गेल और रोहित जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को दी मात, लगाया सबसे तेज दोहरा शतक

क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं लेकिन इन दिनों न्यूजीलैंड की एक महिला खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके आगे पुरुष भी फेल हैं. अमेलिया केर एक ऐसा नाम जो इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है और आम से खास हर कोई इसकी तारीफ़ करता नहीं थक रहा है. जी हां न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने ODI मैच में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है जिसके आगे पुरुष खिलाडी भी फेल है.
रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी ऐसा करने में कामियाब नहीं हुए हैं. आइये आपको बताते हैं किस टीम के खिलाफ खेलते हुए अमेलिया ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है.
हाल ही में न्यूजीलैंड और आयरलैंड महिला खिलाड़ियों के बीच बह रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमे न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने धमाल मचा दिया और वह सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया. जी हां अमेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए तीसरे मैच में मात्र 134 गेंदों पर शतक ठोक दिया और इसके साथ ही वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने शानदार कारनामा कर दिखाया है. यही नहीं अमेलिया सिर्फ महिला खिलाड़ी से ही आगे नहीं निकली हैं बल्कि वह पुरुष खिलाड़ियों को भी जबरदस्त मात दी है.
जी हां अमेलिया केर की इस धमाकेदार पारी ने क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों भी जबरदस्त मात दी है और उनसे आगे निकल गई हैं. अमेलिया ने 134 गेंदों पर सबसे तेज 200 रन बनाये हैं और इसके साथ ही वह एकमात्र खिलाड़ी(पुरुष/महिला) बन गई हैं. अमेलिया ने कुल 145 गेंदों पर 160 की स्ट्राइक रेट से 232 रन ठोके हैं जिसमे 31 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.
बता दें कि, गेल के नाम 138 गेंदों पर 200 लगाये हैं और भारतीय टीम के दादा वीरू पाजी के नाम 140 गेंदों, सचिन ने 147, रोहित ने 151 आैर मार्टिन गुप्टिल ने 152 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था. तो ऐसे में अब अमेलिया केर ने सभी बड़े खिलाड़ियों को मात हुए अपना धाकड़ अंदाज दिखा दिया है.
Tagged:
आयरलैंड न्यूजीलैंड रिकॉर्ड