वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फिर न्यूजीलैंड से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, मैच से पहले ही बढ़ी फैंस की टेंशन
Published - 26 Jan 2023, 08:11 AM

Table of Contents
IND-W vs NZ-W: अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। बुधवार (25 जनवरी 2023) को टीम इंडिया ने श्रीलंका को आसानी से मात दे दी। भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भी सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। हालाँकि इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार गई थी। लेकिन भारत की इस टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में जबरदस्त वापसी की और इसे अपने नाम किया।
IND-W vs NZ-W: न्यूजीलैंड से होगा भारत का सामना
खबरों की माने तो अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने कीवी टीम होगी। भारत और न्यूजीलैंड (IND-W vs NZ-W) के बीच यह सेमीफाइनल मैच 27 जनवरी (शुक्रवार) के दिन खेला जाएगा। टीम इंडिया मैच को जीतकर फाइनल में जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें इस टूर्नामेंट में अब तक कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।
फैंस की बढ़ी टेंशन
आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड (IND-W vs NZ-W) बीते कुछ समय से क्रिकेट से लेकर हॉकी तक भारतीय फैंस का दिल तोड़ने में लगा हुआ है। इसकी शुरुआत उसने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप 2019 से की थी। जब कीवियों ने भारत को सेमीफाइनल में हराया था, उस मैच में धोनी के रन आउट वाला सीन आज भी कोई भारतीय क्रिकेट फैन भूल नहीं पाया है।
इसके अलावा न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हराकर फैंस का दिल तोड़ा था। वहीं अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की हॉकी टीम ने भी भारतीय हॉकी टीम को क्रॉसओवर मैच में हराकर उसे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया था। यह बात ज्यादा मायूस कर देने वाली है, क्योंकि इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही कर रहा है।
क्या मैच सेमीफाइनल जीतेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स राउंड से पहले भारतीय टीम (IND-W vs NZ-W) ने अपने सारे ग्रुप मैच जीते थे, हालाँकि इसमें टीम को ऑस्ट्रेलिया हार मिली। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने महज 10 ओवर में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। आईसीसी अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 Women's T20 World Cup) में सबसे ज्यादा रन भारत की श्वेता सेहरावत ने ही बनाए हैं।
बता दें टूर्नामेंट में श्वेता ने अब तक सबसे ज्यादा 197 रन बनाए हैं। इस दौरान श्वेता का हाईएस्ट स्कोर 92 रन वो भी नाबाद रहा। वह इस वर्ल्ड कप में अब तक दो अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं। टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह मानना गलत नहीं होगा की भारत इस बार सेमीफाइनल को अपने नाम करने वाली है।
Tagged:
भारत बनाम न्यूजीलैंड