1983 विश्वकप पर बनने वाली फिल्म में इस दिग्गज की भूमिका में नजर आयेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

रणवीर सिंह जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं, जोकि भारत की क्रिकेट विश्व कप 1983 की जीत पर आधारित होगी। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान करेंगे। रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे।

1983 विश्वकप पर बनने वाली फिल्म में इस दिग्गज की भूमिका में नजर आयेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपरोच किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो विजेता टीम इंडिया के कोच का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि वो जल्‍द ही फिल्म साइन कर लेंगे।

1983 विश्वकप पर बनने वाली फिल्म में इस दिग्गज की भूमिका में नजर आयेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाज और कबीर ने पहले सलमान खान-कलाकार बजरंगी भाईजान के लिए मिलकर काम किया था जिसमें अभिनेता ने पाकिस्तानी समाचार संवाददाता निभाया था।

निर्देशक ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि

“मुझे तब पता नहीं था कि उस दिन से भारत में क्रिकेट हमेशा के लिए बदल जाएगा। एक फिल्म निर्माता के रूप में, उस जीत की यात्रा, ऊर्जा और युवा भारतीय टीम के उत्साही जुनून से भरी हुई, शायद सबसे रोमांचक कहानियों में से एक है, जिसपर मैंने काम करना शुरू किया है। रणवीर का कपिल देव का किरदार निभाना बहुत अच्छा है, क्योंकि मैं स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू करने के बाद से ईमानदारी से इस भूमिका में किसी और को नहीं देख सकता था।”

1983 विश्वकप पर बनने वाली फिल्म में इस दिग्गज की भूमिका में नजर आयेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बता दें कि कपिल देव से पहले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फ़िल्म ‘एमएएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ और मोहम्मद अज़हरूद्दीन की बायोपिक ‘अज़हर’ दर्शक पर्दे पर देख चुके हैं। जहां तक बात कपिल के बायोपिक की है तो यह कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म केवल कप्तान कपिल देव पर नहीं, बल्कि पूरी टीम इंडिया पर बनने वाली है।

बता दें रणवीर सिंह पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे।