अफगानिस्तान पहुंचने के बाद भी नहीं सुधर रहे नवीन उल हक, विराट कोहली के खिलाफ फिर उगला जहर, कही चुभने वाली बात
Published - 29 May 2023, 11:32 AM

Table of Contents
विराट कोहली: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में खूब सुर्खियां बिखेर रहे हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के एक मैच के दैरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच ज़ुबानी जंग देखी गई थी. हालाकिं ये लड़ाई सोशल मीडिया पर कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी हुई थी. वहीं इस लड़ाई के बाद विराट कोहली के फैंस ने नवीन-उल हक को निशाने पर लिया था और हर मैच में उन्हें कोहली-कोहली के नारों से चिढाया करते थे. फैंस द्रारा ट्रोल किए जाने अब नवीन-उल हक का गुस्सा फूटा है. उन्होंने कोहली फैंस को करारा जवाब दिया है.
आपस में भिड़े थे दोनों खिलाड़ी
जिसके बाद कोहली फैंस ने गंभीर के साथ-साथ नवीन-उल हक को अपने निशाने पर लिया था. नवीन-उल हक, जिस भी मैदान पर अपना मैच खेल रहे होते थे तब-तह विराट कोहली के फैंस कोहली-कोहली के नारों से नवीन-उल हक को ट्रोल करते थे. इस बात से परेशान होकर नवीन-उल ने अब अपनी चुप्पी को तोड़ा है.
मैं बाहर के शोर पर ध्यान नहीं देता- नवीन-उल-हक
"मैं बाहर के शोर या किसी और चीज़ पर ध्यान नहीं देता, मैं बस अपनी प्रकिया पर ध्यान देता हूं". गौरतलब है कि नवीन ने यह बात कोहली फैंस के लिए कही है जो उन्हें हर मैच में ट्रोल किया करते थे.
Head down and focus on the job 🧘♂️ pic.twitter.com/h6w4CyVI23
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 29, 2023
कैसा रहा है नवीन का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: VIDEO: बारिश के बीच अहमदाबाद स्टेडियम में बौखलाई महिला फैन, पुलिसकर्मी पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, हैरान रहे दर्शक
Tagged:
विराट कोहली naveen ul haq Virat Kohli आईपीएल 2023 RCB vs LSG IPL 2023 नवीन उल हक