Navdeep Saini ने किया विराट सिंह के शतक का रंग फीका, इशांत शर्मा के हाथ नहीं लगा एक भी विकेट

Published - 24 Feb 2022, 02:58 PM

RANJI

Navdeep Saini: आज दिल्ली और झारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेल गया था। झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप मैच के जरिए अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वापसी की है। इस मैच में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। नवदीप (Navdeep Saini) के अलावा स्पिनरों के कमाल से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-एच के मैच में गुरुवार को झारखंड की पहली पारी 251 रन पर समेट दी।

विराट सिंह ने जड़ा शतक

Navdeep Saini

विराट सिंह की अगुवाई वाली टीम झारखंड ने आज दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला। इस मुकाबले में कप्तान विराट सिंह ने सतक जड़ा। विराट के अलावा ओपनर ने 52 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इसके अतिरिक्त अन्य कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। दिल्ली की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। दिल्ली ने तमिलनाडु के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाल युवा बल्लेबाज यश धुल (5) का विकेट जल्दी गंवा दिया।

पहले दिन के मैच में दिल्ली ने 28 विकेट पर एक विकेट गवाई। तब ध्रुव शौरी 15 और हिम्मत सिंह 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे। दिल्ली के खिलाफ झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट ने 171 गेंदों पर 103 रन की लाजवाब पारी खेली जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज नाजिम सिद्दीकी ने 52 रन का योगदान दिया।

Navdeep Saini की धाकड़ गेंदबाजी

Navdeep Saini

इस मैच में वापसी करने वाले अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा ने केवल 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 14 रन दिए लेकिन नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने प्रभावित किया तथा 37 रन देकर 3 विकेट झटके। बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्र ने 3 जबकि ऑफ स्पिनर ललित यादव और नीतीश राणा ने 2-2 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। इसी ग्रुप के अन्य मैच में तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा अपराजित और उनके जुड़वां भाई बाबा इंद्रजीत के शतकों की मदद से पहले दिन 4 विकेट पर 308 रन बनाए।

अपराजित 197 गेंदों का सामना करके 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन पर खेल रहे हैं। इंद्रजीत ने आउट होने से पहले 141 गेंदों पर 127 रन बनाए जिसमें 21 चौके शामिल हैं। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 207 रन की साझेदारी की. स्टंप उखड़ने के समय अपराजित के साथ शाहरुख खान 28 रन पर खेल रहे थे।

Tagged:

Ranji Trophy 2022 NAVDEEP SAINI virat singh Ranji Trophy 2022 delhi vs jharkhand
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर