CSK से मिला धोखा, तो विजय हजारे में खेल डाली 277 रनों की पारी, अब IPL 2023 में इस टीम ने कहर बरपाएगा यह खिलाड़ी

Published - 23 Dec 2022, 04:16 PM

Narayan Jagadeesan

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी नायरण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को आईपीएल 2023 से पहले फ्रेंचाईजी ने रिलीज कर दिया था. लेकिन इस खिलाड़ी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 277 रनों की पारी खेलकर सबको हैरत में डाल दिया. जिसके बाद एक बार फिर किस्मत ने करवट बदली और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस लेख में हम आपको जगदीसन की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों से रूबरू करवाने वाले हैं.

सबसे पहले ये जानिए Narayan Jagadeesan कौन हैं?

क्रिकेटर बनने का सपना तो हर किसी का होता है. लेकिन अपने सपनों को साकार करने के लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत करने पड़ती है. उसी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) है. जिनका जन्म तमिलनाडु के कोयंबटूर में 24 दिसम्बर 1995 में हुआ

इनके पिता सीजे नारायण भी एक क्रिकेटर हैं. वे मुंबई में टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए खेलते थे. पिता से प्रभावित होकर जगदीशन भी क्रिकेट खेलने का शौक पैदा हुआ.उन्होंने 9 साल की उम्र से खेलना शुरू किया. जिसमें उनके पिता ने अहम भूमिका निभाई.

बल्लेबाज नहीं गेंदबाज बनना चाहते थे जगदीसन

Narayan Jagadeesan

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे अनसुने किस्से हैं जो फैंस तक नहीं पहुंच पाते हैं. लेकिन हम नायरण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) से जुड़ा एक दिलचस्प बताते हैं कि वह एक गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन पिता की सलाह की चलते बल्लेबाज बने.

पिता की सलाह इतनी काम आई कि उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर विजय हज़ारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रन की दोहरे शतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा की साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 264 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया.

घरेलू क्रिकेट के दम पर आईपीएल में हुई एंट्री

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan

आईपीएल में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है कि दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग यानी आईपीएल का हिस्सा बने. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद नायरण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) साल 2018 में आईपीएल में एंट्री हुई. उन्होंने IPL दूसरी सबसे सफल टीम CSK ने बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था.

लेकिन दो सीजन ने उन्हें चेन्नई ने कोई मौका नहीं दिया. लेकिन कोरोना महामारी के साल 2020 में उन्हें उन्हें 5 मैच में मौका दिया गया. इसके बाद साल 2021 जिसमें से जगदीसन दो मर्तबा बल्लेबाजी करने क्रिज पर उतरे और इस दौरान उन्होंने 33 रन बनाए. चेन्नई से रिलीज होने के बाद उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कोलकाता ने 90 लाख की राशि देकर अपने साथ जोड़ा है.

घरेलू क्रिकेट में हैं शानदार आंकड़े

N Jagadeesan

बीसीसीआई हर घरेलू क्रिकेट का आयोजन कराता है. जिसके माध्यम से युवा खिलाड़ियों टीम इंडिया तक का सफर पूरा किया है. जिसमें विराट कोहली, पंत, कैफ जैसे प्लेयर्स को एंट्री मिली है. वहीं नायरण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) फर्स्ट क्लास में अपना दबदबा बनाए रखा है.

अब तक जगदीशन ने 27 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 40 इनिंग में 1436 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं लिस्ट -A के44 मैचों में 2090 रन बना चुके हैं. जिसमें 8 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में जगदीशन ने 51 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 32.34 की शानदार औसत से 1034 रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं

यह भी पढ़े: MS Dhoni के चेले ने खेल डाली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी, हवा में उड़ाया Rohit Sharma का 264 रनों का रिकॉर्ड

Tagged:

Narayan Jagadeesan IPL 2023 CSK 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.