MS Dhoni ने जिसे नहीं समझा किसी लायक, उसी खिलाड़ी ने 5 दिन में ठोक डाले 4 शतक, Virat की बराबरी कर रचा इतिहास

घरेलू टीमों के बीच इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) खेली जा रही है. जिसमें ग्रुप-C में तमिलनाडू और हरियाणा (Haryana vs Tamil Nadu)के बीच KSCA Cricket ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच बाबा इंद्रजीत की अगुआई वाली टीम तमिलनाडू  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए.

जिसमें नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथा शतक जमा दिया है. हालांकि इस साल उन्हें IPL 2023 में चेन्नई की टीम उन्हें रिलीज का बाहर का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन इस खिलाड़ी का लागातर रन बनाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में धोनी की अगुवाई वाली टीम को इस खिलाड़ी दामन छोड़ने पर पछताना पड़ा सकता है.

Narayan Jagadeesan ने जमाया चौथा शतक

एन जगदीशन

तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) बल्ले के साथ काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. आईपीएल के 15वें सीजन से पहले विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है. उन्होंने हरियाणा खिलाफ नाबाद 126 रनों की धुआंधार पारी खेली है. इस टूर्नामेंट में इस युवा खिलाड़ी यह चौथा शतक है.

इससे पहले एन जगदीशन ने गोवा के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद 136 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.  इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 और आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. जगदीशन अभी तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में 4 शतक जड़ चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी चन्नेई ने इस खिलाड़ी को IPL 2023 से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

क्या जगदीशन को रिलीज कर CSK से हो गई बड़ी भूल?

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan

IPL 2023 में होने वाले 16वें सीजन की नीलामी से पहले चन्नई सुपर किंग्स ने जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है. उस लिस्ट में धुआंधार रन बना रहे नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) का नाम भी शामिल है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या चेन्नई को जगदीशन को रिलीज करना भारी पड़ सकता है?.

जिस हिसाब से यह युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, उस लिहाज से सीएसके को उनका रिलीज करना कहीं ना कहीं भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि महज 26 साल के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में 4 शतक जड़कर साबित कर दिया है कि उन्हें IPL 2023 में फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती है.

औप पढ़े: IPL 2023 से पहले मुंबई को मिली बड़ी खुशखबरी, एक साल बाद आईपीएल खेलने के लिए फिट हुए जोफ्रा आर्चर!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...