नामीबिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 2 जून से शुरू होगी सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल
Published - 31 May 2023, 11:20 AM

Table of Contents
नामीबिया: इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है। बाकी 2 टीमों के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे में 18 जून से इसका आयोजन होगा। इसके लिए नामीबियाई टीम नहीं जा सकी। वह तीसरे नंबर पर रही। इसके बाद उनका वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना टूट गया।
हालांकि टीम का प्रदर्शन ठीक रहा। इसलिए अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत की घरेलू टीम कर्नाटक को सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया है, जो नामीबिया में खेली जाएगी। आइए आपको बताते हैं कब से खेली जाएगी यह सीरीज।
पिछले साल नामीबिया टीम का प्रदर्शन
आपको बता दें कि नामीबिया टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि, पिछले 2 टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया टीम ने क्वालिफाई किया था और सामान्य का प्रदर्शन किया था। नामीबिया की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम डेविड विसे का है, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। आपको बता दें कि डेविड इस साल आईपीएल 2023 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।
ये खिलाड़ी होंगे कर्नाटक टीम में शामिल
नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत की घरेलू क्रिकेट टीम कर्नाटक को भविष्य के लिए अपनी टीम को मजबूत करने के लिए अपने देश में 5 वनडे सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए कर्नाटक की टीम 5 वनडे मैचों के लिए नामीबिया का दौरा करेगी। कर्नाटक की इस टीम में पिछले दो सीजन की अंडर-25 और अंडर-19 टीमों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
दो जून से नामीबिया और कर्नाटक के बीच खेले जाएंगे मैच
आपको बता दें कि नामीबिया और कर्नाटक के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे 2 जून को खेला जाएगा। इसके बाद अगले चार मैच क्रमश: 4, 7, 9 और 11 जून को खेले जाएंगे। सभी मैच यूनाइटेड क्रिकेट ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे।
नामीबिया के खिलाफ कर्नाटक की टीम इस प्रकार है
समर्थ आर, विशाल ओनाट, निकिन जोस, केवी सिद्धार्थ, किशन बिदारे, कृतिक कृष्णा, शुभांग हेगड़े, वैशाख विजयकुमार, विद्वाथ कावेरप्पा, अनीश्वर गौतम, लोचन अप्पन्ना, चेतन एलआर, आदित्य गोयल, ऋषि बोपन्ना।