MS dhoni will play just 1 more IPL 2022
MS dhoni will play just 1 more IPL 2022

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम चर्चाओं में हैं. इसी बीच उन्हें लेकर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने बड़ी जानकारी दी है. बता दें कि रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देने में सिर्फ फ्रेंचाइजियों के पास 1 दिन का वक्त बाकी है. बीसीसीआई के नियम के मुताबिक एक टीम को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की छूट है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर हर्षा भोगले ने क्या खुलासा किया है वो भी आपको बताते हैं.

भारतीय कमेंटेटर ने चेन्नई के कप्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा

 MS dhoni-CSK Retaine

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सीएसके के मौजूदा कप्तान को आगामी तीन सीजन के लिए रिटेन करने की प्लानिंग है. लेकिन, दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर का मानना ​​​​है कि वो सिर्फ एक और सीजन खेलेंगे और फिर उसके बाद वह फ्यूचर के लिए एक टीम को तैयार करेंगे. चेन्नई कप्तान के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन कर सकती है.

आईपीएल 2021 के संपन्न होने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा था कि उनका आखिरी टी20 मैच चेन्‍नई में होगा. वहीं भारत के मशहूर कमेंटेटर का मानना ​​है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया है. इस बारे में उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सीएसके को एक परिवार जैसी फ्रेंचाइजी करार दिया है.

1 साल तक और टीम के साथ बने रहना चाहेंगे कप्तान

MS Dhoni Harsha Bhogle

हर्षा भोगले का कहना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) एक और साल तक टीम के साथ बने रहेंगे जिससे टीम की संस्कृति को नई खिलाड़ियों को एक साथ ढालने में मदद मिलेगी. उनके शांत स्वभाव से कई नए सदस्यों को आईपीएल 2022 की नीलामी के बाद टीम के साथ अच्छे संबंध बनाने में भी मदद मिलेगी. अपनी कप्तानी में वो 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन ट्रॉफी दिला चुके है. आईपीएल 2022 के रिटेंशन नियमों की माने तो पहले रिटेंशन खिलाड़ी को 16 करोड़ रुपये मिलते हैं.

हालांकि धोनी इसके खिलाफ होंगे ताकि सीएसके को अपने फंड को बेहतर तरीके से यूज करने में मदद मिले. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो को लेकर भी सीएसके ने अभी तक किसी तरह का फैसला नहीं किया है. खबरों के मुताबित सीएसके टीम मैनेजमेंट इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली से भी संपर्क में है. यदि वो टीम से जुड़ पाते हैं तो सीएसके के पास चौथे रिटेन खिलाड़ी के तौर पर धीमी गति के तेज गेंदबाज सैम करन का ऑप्शन है. वहीं रैना अभी रिटेन के स्थिति में नहीं हैं.