'वेलडन ओल्ड मैन', MS Dhoni ने लाइव मैच में ड्वेन ब्रावो को कर दिया ट्रोल, वायरल हुआ वीडियो

Published - 09 May 2022, 01:06 PM

Watch MS Dhoni said dwayne bravo well done old match

आईपीएल 2022 का सफर खत्म होने के करीब है. इस सीजन के 55वें मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई ने चौथी जीत दर्ज की. पिछले साल इस टूर्नामेंट के टाइटल को अपने नाम करने वाली सीएसके का कारवां 15वें सीजन में कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. लेकिन, एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथ में कप्तानी आने के बाद सीएसके ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

पिछले हफ्ते रविवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई ने 91 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला जब माही अपने ही साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो(Dwayne Bravo) को ट्रोल करते हुए दिखाई दिए.

थाला हुए साथी खिलाड़ी ब्रावो की फिल्डिंग के दीवाने

 Watch MS Dhoni said dwayne bravo well done old match

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 55वें मैच में जो वाकया हुआ उससे जुड़ी एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस वीडियो में थाला धोनी अपने ही जिग्री दोस्त स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को 'Old Man' कहते हुए नजर आ रहे हैं. ये पूरा मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 17वें ओवर के दौरान का है.

17वें ओवर में चेन्नई की जीत लगभग तय हो गई थी. इसी दौरान की बात है जब ड्वेन ब्रावो ने महीश थीक्षना की गेंदबाजी पर एनरिक नॉर्खिया के जबरदस्त शॉट को काफी फुर्तीले अंदाज से सर्कल के बाहर जाने से रोक दिया. ब्रावो की इस शानदार फील्डिंग के कायल एमएस धोनी (MS Dhoni) भी हो गए. उन्होंने तारीफ तो की लेकिन ट्रोलिंग अंदाज में.

वेलडन ओल्ड मैन- माही

 MS Dhoni troll Dwayne Bravo

ड्वेन ब्रावो की फील्डिंग देखने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने विकेटों के पीछे से अपनी साथी खिलाड़ी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. लेकिन, उन्होंने जिस अंदाज में ये पुल बांधे वो काफी मजेदार था. उन्होंने स्टार ऑलराउंड के एफर्ट्स की तारीफ करते हुए कहा, 'वेलडन ओल्ड मैन.' अब माही के ये शब्द तारीफ कम और टांग खिचाई ज्यादा लग रहा था. यही कारण है कि ये वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

हालांकि एमसए धोनी (MS Dhoni) के इस कमेंट की गूंज माइक स्टंप्स तक सुनाई दी और कमेंटेटर्स भी उनके इस मजाकिया तारीफ पर खुद को हंसने रोक नहीं सके. बात करें ड्वेन ब्रावो की तो 38 साल के हो चुके इस ऑलराउंडर के प्रदर्शन में उम्र भारी नहीं पड़ी है और विश्वभर में वो लगातार टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

Tagged:

MS Dhoni DC vs CSK 55 IPL 2022 dwayne bravo
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.