MS Dhoni करने लगे सिडनी टेस्ट के बाद ट्विटर पर ट्रेंड, वजह है दिलचस्प

Published - 09 Jan 2022, 02:02 PM

IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्...

एम.एस धोनी (MS Dhoni) चाहे मैदान के अंदर हो या बाहर, उनका जिक्र आते ही सुर्खियां जरूर बनती है। आज यानी रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा एशेज़ सीरीज (Ashes 2021-22) का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है। इस मैच को ड्रॉ कराने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खत्म होते ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम.एस धोनी (MS Dhoni) का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

दरअसल, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच में अंतिम पलों में दौरान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने का कड़ा प्रयास कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक विकेट की दरकार थी। वहीं इंग्लिश बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडर्सन अपनी विकेट बचा कर टेस्ट मैच ड्रॉ करना चाह रहे थे।

KKR ने शेयर की सिडनी टेस्ट और 2016 IPL मुकाबले की तस्वीर

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने टीम के सभी खिलाड़ी बिल्कुल बल्लेबाजों के नजदीक खड़ा कर दिया था। टेस्ट क्रिकेट मे इस तरह की फील्ड पोजीशन लगाना आम बात है।

लेकिन इसी संदर्भ में आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है। ये तस्वीर 2016 में हुए पुणे सुपर जाइन्ट और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच के मुकाबले की है।

2016 में धोनी (MS Dhoni) का KKR किस्सा

2016 में हुए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता की टीम ने धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ ठीक इसी तरीके की फील्डिंग लगाई थी, जैसी आज ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए लगाई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर दोनों तस्वीरों को एक साथ शेयर करते हुए लिखा "वह क्षण जब टेस्ट क्रिकेट में एक क्लासिक कदम वास्तव में आपको टी 20 मास्टर स्ट्रोक की याद दिलाता है,"

जडेजा ने दिया KKR को जवाब

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस पोस्ट पर भारतीय टीम के ऑलराउंडर राउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रवींद्र जडेजा ने जवाब देते हुए लिखा कि ये कोई मास्टरस्ट्रोक, नहीं केवल के शो ऑफ था। इस शब्दों के साथ जडेजा ने हसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया। साथ ही धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस कोलकाता नाइट राइडर्स की इस पोस्ट पर मजेदार कमेन्ट कर रहे हैं।

https://twitter.com/imjadeja/status/1480142226307047425

Tagged:

MS Dhoni cricket ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.