'आपको पता होना चाहिए कि पिच कैसी है...' हार के बाद MS Dhoni का बल्लेबाजी क्रम पर फूटा गुस्सा

Published - 04 May 2022, 06:23 PM

MS Dhoni Post Match Presentaion today After 49 IPL 2022

MS Dhoni: IPL 2022 के 49वें मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीत के इरादे से उतरी सीएसके को 13 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. इस मैच में जीत के लिए चेन्नई को 174 रन चाहिए थे और टीम के पास एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी थे. लेकिन, इस आखिरकार 174 रन के स्कोर को डिफेंड करने उतरी आरसीबी कामयाब रही. वहीं 7वीं हार के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी बल्लेबाजी से काफी निराश नजर आए.

अच्छी शुरूआत के बाद भी चेन्नई को झेलनी पड़ी शिकस्त

CSK lost by 13 runs against RCB

49वें मुकाबले में 174 रन के जवाब में उतरी सीएसके ने पॉवर प्ले में अच्छी शुरूआत की थी. रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. लेकिन, पिछले मैच में 99 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रूतुराज आज सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद भी टीम के पास कई बड़े स्टार प्लेयर थे जो चेन्नई को आसानी से जीत दिला सकते थे.

वहीं दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज कॉनवे जमे हुए थे. लेकिन, आरसीबी के गेंदबाजों के सामने रॉबिन उथप्पा से लेकर अंबाती रायुडु और रविंद्र जडेजा जैसे मैच विनर खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए. इस दौरान डेवोन ने 56 रन की शानदार पारी खेली और मोईन ने 34 रन बनाए. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) का विकेट गिरने के साथ ही सीएसके की जीत की सभी संभावनाएं खत्म हो गईं.

हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के MS Dhoni

 MS Dhoni Latest Statement

बैंगलोर के खिलाफ 13 रन से मिली करारी शिकस्त के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर इसके पीछे के कारण के बारे में बात करते हुए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,

"हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका था. लेकिन, बल्लेबाजों ने निराश किया. जब आप 20 ओवर गेंदबाजी और फिल्डिंग कर के आए हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि पिच कैसा खेल रही है. लक्ष्य का पीछा करना माइंड गेम और कैल्कुलेशन का भी खेल है. जो हमारे बल्लेबाज नहीं कर पाए. पिच काफी अच्छी थी और बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती चली गई. हम अपनी खामियों पर ध्यान दे रहे हैं ना कि अंक तालिका में हम किस स्थान पर हैं."

Tagged:

MS Dhoni MS Dhoni Latest Statement CSK vs RCB 49 IPL 2022 CSK vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.