एमएस धोनी के सेंस ऑफ ह्यूमर के कायल हुए फैन, CSK के कप्तान ने बताया उनके लिए कौन है नंबर-1

Published - 17 Mar 2022, 09:56 AM

MS Dhoni reveal who's no 1 his life wife sakshi Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. मैदान पर धोनी के दिमाग को पढ़ पाना किसी के बसकी बात नहीं है. एमएस धोनी मैदान पर अपनी शानदार कप्तानी के लिए भी जाने है. धोनी भारत के सफल कप्तानों में से एक हैं, क्योंकि उन्होंने भारत को तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जिताया है. सीएसके के स्पॉन्सर इंडिया सीमेन्ट्स के एक इवेंट में फैन धोनी से पर्सनल सवाल पूछा. इस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक बार फिर बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर देखने को मिला.

धोनी ने फैन को दिया ये शानदार जबाव

MS Dhoni answered the question to the fan

धोनी एक शानदान खिलाड़ी होने के साथ हरफनमौला खिलाड़ी भी है. उनका मजाकिया अंदाज हर किसी से छुपा नहीं है. खेल के मैदान पर धोनी जितना स्टिक दिखते हैं. वही मैदान के बाहर वो उतने ही हंसमुख शख्सियत हैं. सीएसके (CSK) के स्पॉन्सर इंडिया सीमेन्ट्स के एक इवेंट में शानदार नजारा देखेने को मिला जब फैन ने पूछा, 'सर, क्या मैं आपसे एक पर्सनल सवाल पूछ सकता हूं?' धोनी ने जवाब में कहा हां पूछो.

फिर फैन ने कहा, 'सबलोग जानते हैं कि आप नंबर-1 हैं। आप हर फील्ड में नंबर-1 हैं. लेकिन, जब आप घर जाते हैं तो कौन नंबर-1 होता है।' इसके जवाब में धोनी ने कहा, 'अपने आस-पास सबको देखिए, सब हंस रहे हैं, क्योंकि सबको पता है कि घर में जाने के बाद तो बीवी ही नंबर-1 होती है।'

धोनी की शादी हमेशा सुर्खियों में रही है

ms-dhoni sakshi

पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी शादी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. फैंस अपने स्टार खिलाड़ी के बारे में जानने में हमेशा उत्सुक रहते हैं. धोनी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सर्च किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है कि धोनी (MS Dhoni) और साक्षी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. जिस होटल में माही ठहरे थे उसी होटल में साक्षी (Sakshi) एक इंटर्न के रूप में काम कर रही थीं.

धोनी को साक्षी पहली ही नजर में काफी पसंद आ गई थीं और इसके बाद इन दोनों के बीच डेटिंग शुरू हुई. एक समय तक डेट करने के बाद धोनी ने साक्षी से शादी का फैसला किया था. धोनी और साक्षी के डेट करने के बारे में तब तक किसी को नहीं पता था जब तक इन दोनों ने शादी नहीं कर ली थी.

Tagged:

MS Dhoni team india csk IPL 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.