एमएस धोनी ने नंबर 7 की जर्सी पर किया बड़ा खुलासा, बताया- इसके पहनने की खास वजह
Published - 17 Mar 2022, 02:01 PM

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी अपने शानदार खेल के साथ-साथ अपनी जर्सी नंबर को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. हालांकि एमएस इस वक्त आईपीएल 2022 की तैयारी जमकर कर रहे हैं. आईपीएल 2022 का आगाज़ भी इनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से ही होगा. ऐसे में आईपीएल से पहले धोनी (MS Dhoni) ने बहुत बड़ा खुलासा किया है.
MS Dhoni ने आईपीएल से पहले किया बड़ा खुलासा
दरअसल, भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने सक्सेस के अलावा अपनी जर्सी नंबर को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहे हैं. कई लोग यह कयास लगाते हैं कि 7 नंबर धोनी का लकी नंबर है, इसलिए धोनी इसको पहनना पसंद करते हैं. लेकिन, धोनी ने आईपीएल से पहले इस बात को साफ़ कर दिया है कि उनका जर्सी नंबर चुनने में कोई अंधविश्वास नहीं है. उन्होंने 7 नंबर की जर्सी बहुत ही आम कारण की वजह से चुनी है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पॉन्सर इंडिया सीमेंट्स द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल मीटिंग में महेंद्र सिंह धोनी ने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा,
"बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था कि 7 मेरे लिए एक लकी नंबर है. लेकिन, मैंने एक बहुत ही सरल कारण के लिए नंबर चुना. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था. इसलिए यह 7वें महीने का 7वां दिन है, यही कारण था.''
आईपीएल 2022 हो सकता है धोनी का आखिरी सीज़न?
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईसीसी विश्वकप 2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले चुके हैं. उसके बाद वह केवल अब आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन, साल 2019 के वर्ल्डकप के बाद से धोनी का बल्ला काफी खामोश रहा है. उनके बल्लेबाज़ी में अब वो पहले जैसे बात नहीं रही. इसका मुख्य कारण उनकी बढ़ती उम्र भी है.
हालांकि अगर धोनी की फिटनेस की बात करें, तो धोनी अब भी उतने ही फिट हैं. लेकिन, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले चेन्नई ने मुख्य रिटेंशन के तौर पर माही को नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है. इसका मतलब साफ है कि धोनी के जाने के बाद अब टीम की कमान रविंद्र जडेजा संभाल सकते हैं. वहीं अब ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2022 धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है.
Tagged:
MS Dhoni IPL 2022 chennai super kings ipl