ms dhoni

15 के दिन आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। चारों ओर खुशी का माहौल है। मगर इस बीच एक चीज है, जिसे सब याद करते दिख रहे हैं और वह है महेंद्र सिंह धोनी (MS Doni) व सुरेश रैना का संन्यास। आज ही के दिन ठीक एक साल पहले माही ने और फिर रैना ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब सोशल मीडिया पर आईसीसी ने दोनों क्रिकेटरों के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

MS Dhoni ने लिया था 15 अगस्त को संन्यास

MS Dhoni के दिमाग में कब, क्या चल रहा होता है, इस बात का अंदाजा लगाना भी नामुमकिन है। ठीक एक साल पहले 15 अगस्त को वह चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटे हुए थे। दूसरी ओर उनके फैंस उन्हें येलो जर्सी के साथ-साथ नीली जर्सी में भी देखने का इंतजार कर रहे थे… लेकिन अचानक ही इंस्टाग्राम पर 4 मिनट 7 सेकेंड का एक वीडियो आता है, जिसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया।

इतना बड़ा खिलाड़ी, लेकिन ना कोई प्रेस कॉन्फेंस, ना कोई चर्चा, बस अचानक संन्यास। वैसे ये पहली बार नहीं था, इससे पहले धोनी ने टेस्ट से संन्यास व अपनी कप्तानी भी कुछ ऐसे ही अचानक छोड़ी थी। अब सोशल मीडिया पर धोनी के लिए पोस्ट की बाढ़ आई हुई है, इस बीच आईसीसी ने दिग्गज कप्तान के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

रैना ने दिया था दूसरा झटका

महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की खबर सामने आई थी और फैंस उसे समझ ही रहे थे, तभी भारतीय क्रिकेटर व माही के करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके, सभी को दूसरा झटका दिया था। अब जबकि उनके संन्यास को भी एक साल हुआ है, तो आईसीसी ने रैना के लिए भी पोस्ट शेयर किया है।

बताते चलें, MS Dhoni दुनिया के पहले व एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने अपने देश को तीनों फॉर्मेट में ट्रॉफी जिताई हैं। वहीं रैना की बात करें, तो वह 2018 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन वह भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जो अकेले के दम पर मैच पलटने की ताकत रखते थे।

CSK के लिए खेलते आएंगे नजर

MS Dhoni

भले ह MS Dhoni व सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह दोनों ही खिलाड़ी अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते नजर आते हैं। अब 19 सितंबर से शुरु होने वाले आईपीएल 2021 के यूएई लेग में भी माही और रैना अपनी टीम को मजबूती देते नजर आएंगे। बताते चलें, सीएसके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है और वह अपनी चौथी ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी।