CSK vs KKR: MS Dhoni ने IPL 2021 का खिताब जीतने के बाद दिखाया बड़प्पन, KKR को भी बताया हकदार

Published - 21 Oct 2021, 12:01 PM

MS Dhoni on KKR-IPL 2021 Final Match-PIC-BCCI

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया आईपीएल का फाइनल मुकाबला शानदार रहा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कप्तान इयोन मोर्गन की टीम के लिए गलत साबित हुआ. पहले फील्डिंग में टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. इसके बाद बल्लेबाजी में पूरा मध्यक्रम फेल रहा. वहीं शार्दुल ठाकुर ने फिर टीम को कई सफलताएं दिलाई. इस मैच में जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्या कुछ कहा है जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए.

केकेआर को चेन्नई के कप्तान ने दिया जीत का श्रेय

MS Dhoni on KKR-IPL 2021

केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2021 का फाइनल खिताबी मुकाबला जीतकर पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि,

"इससे पहले कि मैं सीएसके के बारे में बात करना शुरू करूं केकेआर के बारे में बात करने की जरूरत है. इस तरीके से टूर्नामेंट में वापसी करना मुश्किल है अगर कोई टीम आईपीएल जीतने की भी हकदार है तो वह केकेआर है. उनके कोच, टीम और सहयोगी स्टाफ को इसका बहुत बड़ा श्रेय जाता है. ब्रेक ने वास्तव में उनकी मदद की. चेन्नई में आकर, हमने खिलाड़ियों को बदलते हुए देखा."

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

"हमारे टीम में कई मैच विजेता खेल रहे थे और सभी लोग वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. हर फाइनल खास है. यदि आप आंकड़ों को देखें तो हम कह सकते हैं कि हम सबसे ज्यादा फाइनल हारने वाली टीम हैं. मुझे लगता है खासकर नॉकआउट में मजबूत वापसी करना महत्वपूर्ण है. हम एक-एक प्लेयर के साथ अलग से बात कर रहे थे. उन्हें अलग-अलग हम प्रैक्टिस करा रहे थे. हमारे प्रैक्टिस सेशन में सत्र अच्छे रहे हैं. मैं प्रशंसकों को धन्यवाद देना पसंद करूंगा."

फैंस और आईपीएल 2022 में खेलने को लेकर कप्तान ने दिया बड़ा बयान

MS Dhoni-IPL 2021
PC : BCCI

एमएस धोनी (MS Dhoni)ने अपने बयान में यह बात भी कही कि,

"जहां भी हम खेले हैं यहां तक ​​कि जब हम दक्षिण अफ्रीका में थे, तब भी हमारे पास सीएसके प्रशंसकों की अच्छी संख्या थी. आप उसी के लिए तरसते हैं. उन सभी की बदौलत ऐसा लगता है कि हम चेन्नई में खेल रहे हैं. उम्मीद है कि हम प्रशंसकों के लिए चेन्नई वापस आएंगे."

इसके बाद अगले साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलने को लेकर जब हर्षा भोगले ने उनसे सवाल किया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,

"मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि मैं कितने दिनों तक खेलूंगा. दो नई टीमों के आने के साथ हमें तय करना है कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है. यह मेरे शीर्ष तीन या चार में होने के बारे में नहीं है. यह सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत कोर टीम बनाने के बारे में है कि फ्रैंचाइज़ी को नुकसान न हो. हमें यह देखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि अगले 10 सालों में कौन योगदान दे सकता है हमें उसी के हिसाब से टीम बनाना होगा."

Tagged:

IPL 2022 CSK vs KKR Final IPL 2021 Match CSK win IPL 2021 Trophy IPL 2021 Final Match chennai super kings Kolkata Knight Riders CSK vs KKR MS Dhoni IPL 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.