MS Dhoni Monster Six

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 68 वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 20 मई शुक्रवार को खेला जा रहा है. जिसमें सीएसके ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक मॉन्स्टर सिक्स लगाया जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में छा गए. फैंस को माही का शॉट देख कर उनके पुराने वक्त की याद आ गई.

MS Dhoni ने लगाया मॉन्स्टर सिक्स

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 18वां ओवर राजस्थान के प्रमुख गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे थे. सीएसके 17 ओवर के बाद सिर्फ 126 रन ही बना पाई थी. ऐसे में कप्तान एमएस धोनी ने रन रेट में इज़ाफ़ा करने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को ही आड़े हाथों ले लिया.

उन्होंने कृष्णा की पहली गेंद पर ही मिड विकेट के ऊपर से अपने पुराने समय की तरह एक लंबा छक्का जड़ दिया. जो सीधा 98 मीटर दूर जाके गिरा. माही के इस विंटेज सिक्स ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया. इसके अलावा अगर धोनी की बात करें तो, धोनी ने इस मैच में काफी धीमी गति से बल्लेबाज़ी की. उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का था. उन्होंने 28 गेंदों का सामना कर मात्र 26 रन बनाए.