MS Dhoni
T20 World Cup 2021 के लिए MS Dhoni के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने से खुश हैं खिलाड़ी, KL Rahul ने दिया बयान

T20 World Cup 2021 के लिए बीसीसीआई ने Team India के मेंटॉर के रूप में MS Dhoni को चुना है। माही यूएई में खेले जाने वाले इवेंट के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं। यकीनन धोनी का भारतीय ड्रेसिंग रूम में होना बहुत अच्छा है। अब सलामी बल्लेबाज KL Rahul ने धोनी के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने को लेकर खुशी जताई। साथ ही उनका कहना है कि जब वह टीम के कप्तान थे, तब भी उन्हें मेंटॉर के रूप में देखा।

MS Dhoni के आने से टीम हुए रिलैक्स

T20 World Cup 2021 के लिए MS Dhoni के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने से खुश हैं खिलाड़ी, KL Rahul ने दिया बयान
T20 World Cup 2021 के लिए MS Dhoni के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने से खुश हैं खिलाड़ी, KL Rahul ने दिया बयान

MS Dhoni को कैप्टन कूल कहा जाता है, क्योंकि वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहते हुए ऐसे फैसले लेते हैं, जो इतिहास रच देते हैं। अब क्योंकि धोनी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं, तो यकीनन ये टीम व खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा होगा। अब रेड बुल कैंपस क्रिकेट के 10 साल के क्लब हाउस सत्र के दौरान केएल राहुल ने कहा,

“धोनी के आने से टीम रिलैक्स हुई है और शांति का एहसास हो रहा है। टीम के साथ धोनी के वापस जुड़ने से हमलोग काफी खुश हैं। हम उनके नेतृत्व में खेले हैं। जब वह हमारे कप्तान थे तब भी हमने उन्हें एक मेंटर के रूप में देखा है। शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के इस ओपनर ने कहा कि धोनी जब कप्तान थे, तब हम उन्हें ड्रेसिंग रूम में देखना पसंद करते थे। हमें उनकी शांति पसंद थी। हम उनसे मदद की उम्मीद करते थे। उन्हें यहां देखना अद्भुत है।”

धोनी किसी को भी दे सकते हैं टक्कर

MS Dhoni 41 साल के हो चुके हैं, मगर वह अभी भी अपनी बेहतरीन फिटनेस के साथ मैदान पर उतरते हैं। केएल राहुल ने धोनी की फिटनेस को लेकर कहा,

“मुझे लगता है कि वह हम में से किसी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, वह निश्चित रूप से एक ऐसे व्यक्ति हैं जो गेंद को सबसे दूर हिट कर सकते हैं। वह बहुत मजबूत हैं और विकेटों के बीच अभी भी अच्छे हैं।”

MS Dhoni को अगले कई सालों तक खेलते चाहता हूं देखना

T20 World Cup 2021 के लिए MS Dhoni के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने से खुश हैं खिलाड़ी, KL Rahul ने दिया बयान
T20 World Cup 2021 के लिए MS Dhoni के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने से खुश हैं खिलाड़ी, KL Rahul ने दिया बयान

केएल राहुल ने आगे MS Dhoni के आईपीएल करियर पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने CSK की जीत को लेकर खुशी जताई और कहा कि कोई नहीं मानता है कि माही के लिए IPL 2021 का फाइनल उनका आखिरी मैच रहा। राहुल ने कहा,

“हम में से कोई भी इस बात को नहीं मानता कि आईपीएल-2021 का फाइनल धोनी का आखिरी मैच था। मैं धोनी को अगले कई वर्ष तक खेलते देखना चाहता हूं। यह देखना अच्छा था कि चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट जीती। वो इस जीत के हकदार थे।”