MS Dhoni hit Six in Net practice session watch video
MS Dhoni hit Six in Net practice session watch video

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है और उससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) तैयारियों में जुट गए हैं. पिछले की दिनों से उनकी प्रैक्टिस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. जिसमें कभी माही किसी को बल्लेबाजी करना सिखा रहे हैं तो कभी खुद रनों की बरसात कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

आईपीएल 2022 के आगाज से पहले प्रैक्टिस पर जमकर पसीना बहा रहे हैं माही

 MS Dhoni hit six in practice session aheadof IPL 2022

दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन के आगाज में सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं और सभी टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. सबसे पहले हमेशा की तरह सीएसके टीम ने अपना कैंप सूरत में लगाया था. इसके साथ टीम से जुड़े सभी खिलाड़ियों को कैंप ज्वाइन करने के लिए कहा गया था. सूरत में अपनी तैयारियों को चेन्नई टीम अमली जामा पहनाने में जुटी हुई है. नेट प्रैक्टिस में सीएसके के कप्तान का भी जबरदस्त फॉर्म दिखाई दे रहा है.

बीते साल की बात करें तो एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2021 में 16.29 की औसत से 16 मैचों में महज 114 रन ही बना सके थे. हालांकि कई मुकाबलों में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का भी मौका नहीं मिला था. लेकिन, अपनी कप्तानी की रणनीति से उन्होंने फ्रेंचाइजी को चैंपियनशिप का खिताब जरूर दिलाया था. ये बड़ी वजह है कि माही का चार्म अभी तक बरकरार है. इन्हीं प्रदर्शन की बदौलत फ्रेंचाइजी ने इस साल 12 करोड़ में रिटेन किया था.

फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाएगा माही का ये गगनचुंबी छक्का

 MS Dhoni hit six in practice session Video

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें माही को एक लंबा छक्का लगाते हुए साफ देखा जा सकता है. कैप्टन कूल ने ये गगनचुंबी छक्का बिल्कुल वैसे ही जड़ा है जैसे वो अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान आगे बढ़कर जड़ते थे.

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बल्ले से निकला ये छक्का बिल्कुल सीधा था जो जाहिर तौर पर फैंस को उनके पुराने दिनों के शॉट की याद दिलाएगा. बीते साल चौथी बार इस खिताब पर कब्जा करने वाली सीएसके टूर्नामेंट के पहले मैच में 26 मार्च को पिछले साल की उप विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान आगाज करेगी. ऐसे में एक बार फिर से फैंस यही उम्मीदें करेंगे कि उनको पुराने वाला माही मैदान पर उसी अंदाज में दिखे.