आईपीएल 2021 (IPL 2021)का आगाज नजदीक है और एक बार फिर से 40 वर्षीय एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस लीग के दूसरे हाफ में भी धमाल मचाने के लिए पूरी चरह से कमर कस चुरी है. प्वाइंट टेबल में अभी भी सीएसके दूसरे पायदान पर है. कैप्टन कूल की अगुवाई में चेन्नई 8 बार फाइनल में पहुंच चुकी है और तीन पर इस खिताब पर कब्जा जमाया है. यही कारण है कि, इस साल टीम को ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
अनुभवी खिलाड़ी सीएसके की जीत में निभाएंगे अहम योगदान
चेन्नई ने साल 2010, 2011 और 2018 में इस लीग के टाइटल को जीतकर इतिहास रचा था. दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है और इस रोमांचक लीग का तड़का भी चेन्नई और मुंबई के मैच से लगने वाला है. यानी कि, सीएसके को नॉकआउट के लिए क्वालीफाई के लिए कम से कम 3 मैच में जीत हासिल करनी होगी. आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच गंवाने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई ने लगातार 5 मैच में जीत हासिल की थी.
इस लीग का पहला चरण बीच में ही स्थगित होने के पहले आखिरी मुकाबले में बेहतरीन टारगेट देने के बाद भी सीएसके को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह कीरोन पोलॉर्ड थे. 19 सितंबर को इन्हीं दोनों के साथ दूसरे सत्र का आगाज हो रहा है. सीएसके (CSK) का मजबूत पक्ष उसके अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. जो मुश्किल समय में भी टीम की डूबती नईया को सहारा देते रहे हैं.
सीएसके के पास ऑलराउंडर्स की कमी नहीं
इसके साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक्सपीरियंस टीम का एक और पॉजिटिव पहलू है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में फाफ डु प्लेसिस ने 4 अर्धशतकों की बदौलत 320 रन बनाए थे. तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ भी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए थे. वहीं सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा भी कुछ अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे.
सीएसके की मजबूती की बात करें तो इसका श्रेय ऑलराउंडर्स को जाता है. मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन जैसे खिलाड़ी दोनों ओर से सीएसके मजबूती बनते हैं. सीपीएल में ड्वेन ब्रावो और हाल में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जडेजा, अली और ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं करेन आईपीएल 2021 के पहले चरण में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. ये पांचों ऑलराउंडर एक साथ टीम में खेलने की काबिलियत रखते हैं.
ओपनर बल्लेबाज के तौर टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की नहीं है कमी
बता दें कि पिछले साल के जैसे इस साल भी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले दुबई, शारजाह और अबू धाबी में आयोजित होंगे. दुबई में सबसे ज्यादा 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मैच खेले जाएंगे. बीते साल चेन्नई का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा था.
ओपनर: सलामी बल्लेबाज के तौर पर बात करें तो टीम के पास फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध हैं. आईपीएल के पहले चरण में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में डु प्लेसिस ने 300 और गायकवाड़ ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे. चेन्नई ने अभी उथप्पा को मौका नहीं दिया है. सीपीएल खेल रहे डु प्लेसिस फिलहाल चोटिल हैं तो ऐसे में उथप्पा को मौका दिया जा सकता है.
मिडिल ऑर्डर: चेन्नई के पास सुरेश रैना जैसा अनुभवी खिलाड़ी है जो आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बटोर चुके हैं. इसके अलावा कप्तान धोनी भी मैदान पर कभी बल्ले से आग उगर सकते हैं. अनुभवी अंबाती रायडु भी मौका मिलने पर ताबड़तोड़ रनों की बारिश कर सकते हैं.य
लोअर ऑर्डर: इस क्रम में सीएसके के पास मोईन अली और ड्वेन ब्रावो जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अली आईपीएल के पहले चरण में 157 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं. इसके अलावा ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. तो वहीं शार्दुल भी कोहराम मचाने में पीछे नहीं रहे हैं.
गेंदबाज: एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में आईपीएल के पहले चरण में 7 मुकाबले में खेलते हुए सीएसके की ओर से जडेजा ने 6 जबकि अली ने 5 विकेट झटके थे. लेकिन, दिलचस्प बात तो ये है कि, दोनों गेंदबाजों का इकॉनामी रेट भी बेहद शानदार रहा था. अली ने सिर्फ 6.16 और जडेजा ने 6.70 की रेट से रन लुटाए थे. तो वहीं शार्दुल और नगीडी काफी महंगे साबित हुए थे.