एमएस धोनी 'कोच' की दुनिया में रखने जा रहे हैं कदम, अब नई पारी की करेंगे शुरूआत

Published - 24 Jul 2021, 10:35 AM

महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम में मेंटॉर की भूमिका मिलने पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन कूल एमएस धोनी (MS Dhoni) भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन, समय-समय पर अपनी उपलब्धियों को लेकर वो चर्चाओं में बने रहते हैं. उनकी दीवानगी सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशी पूर्व खिलाड़ियों और फैंस पर चढ़कर बोलती है. हाल ही में दानिश कनेरिया (Danish kaneria) ने उन्हें लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

कनेरिया ने की भविष्यवाणी

MS Dhoni

दरअसल पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ऐसा मानते हैं कि, आने वाले समय में टीम इंडिया को तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बना चुके पूर्व कप्तान भविष्‍य में कमेंटरी पर कोचिंग को प्राथमिकता देंगे. हाल ही में जब पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी से एक यूट्यूब चैनल के जरिए बातचीत करते हुए ये सवाल पूछा गया कि, उन्‍हें क्‍या लगता है कि, माही अपनी दूसरी पारी के लिए कौन सा ऑप्शन चुनेंगे.

तो इस सवाल का जवाब उन्होंने दिलचस्प अंदाज में दिया. कनेरिया ने ऐसा क्यों कहा और उन्हें यही क्यों लगता है. इसके बारे में तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. लेकिन, कनेरिया ने अपने बयान में कहा कि, मुझे लगता है कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) कोचिंग को कमेंटरी पर प्राथमिकता देंगे. मुझे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि वो जल्‍द ही कोचिंग की दुनिया में कदम रखेंगे और इस फील्ड में नए सफर की शुरूआत करेंगे.

आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था ODI सेमीफाइनल

आपको याद दिला दें एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बीते साल ही 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से उन्होंने अपना साल 2019 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मे खेला था. जिसमें उनके रन आउट होने के बाद टीम इंडिया के जीत की सारी उम्मीद खत्म हो गई थी और इस मुकाबले को भारत ने गंवा दिया था.

हालांकि संन्यास के बाद माही ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार शुरूआत की थी. उनकी टीम ने अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं. लेकिन, बायो बबल में हुई कोरोना की एंट्री के बाद इस सीजन को स्थगित कर दिया गया था. पहले चरण में सिर्फ29 मैच ही हो सके थे. जबकि 31 मुकाबले होने बाकी हैं.

आईपीएल 2021 में सीएसके का रहा शानदार प्रदर्शन

दूसरे चरण की शुरूआत इसी साल सितंबर में होगी. लेकिन, ये बचे हुए सभी 31 मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. दरअसल कोरोना को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. बात करें एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के प्रदर्शन की तो 10 अंक हासिल के साथ प्वाइंट्स टेबल में टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

Tagged:

दानिश कनेरिया आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी एमएस धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.