Dhoni D 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी विकेट के पीछे से हमेशा अपने साथी गेंदबाजो की बोल-बोल कर मदद करते रहते है और पिछले एक-दो सालों में धोनी का विकेट के पीछे से बोलना कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. अब उनके विकेट के पीछे से बोलने की सारी बातें स्टंप माइक के जरिये अब धोनी के समर्थकों को सुनाई देती है.

चौथे वनडे के दौरान भी गेंदबाजो की बोलकर कर रहे है मदद  

dhonikeepingap 1465310211

आज शनिवार को खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के चौथे वनडे मैच के दौरान भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय गेंदबाजो की मदद करते हुए नजर आ रहे है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे वनडे मैच के दौरान विकेट के पीछे से लगातार बोल रहे है और उनकी बोलने की आवाजें स्टंप माइक द्वारा उनके प्रशंसकों को सुनने के लिए मिल रही है. जसप्रीत बुमराह के एक ओवर के दौरान भी धोनी विकेट के पीछे से बोलते हुए स्टम्प माइक में कैद हुए है.

इस वीडियो के जरिये सुने धोनी की आवाज 

ms dhoni

https://twitter.com/Nishant96336349/status/962368126657626112

आप इस वीडियो के जरिये सुन सकते है, कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी अपने युवा साथी गेंदबाजो की मदद कर रहे है और कैसे उन्हें गाइडेंस देते हुए नजर आ रहे है और उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे है. इस वीडयो में धोनी ‘ये लाइन बढ़िया है जस्सी ‘ कहते हुए सुनाई दे रहे है. धोनी ऐसा पुरे मैच के दौरान करते हुए नजर आ रहे है.

महेंद्र सिंह धोनी ने कही ना कही विकेट के पीछे से जसप्रीत बुमराह के प्रशंसकों को उनका पैट नेम ‘जस्सी’ भी बता दिया है.

युवा रिस्ट स्पिनरों की भी करते है बोलकर खूब मदद 

MS Dhoni Yuzvendra Chahal

आपकों बता दे, कि महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से भारत के रिस्ट युवा स्पिनर कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल को कुछ ना कुछ बताते हुए नजर आते रहते है. हालाँकि वह इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह की हौसलाअफजाई करते हुए सुनाई दे रहे है.

भारत के दोनों युवा स्पिनर कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल भी अपनी सफलता का श्रेय कई इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी को दे चुके है और दोनों ही इस बात को लगातार कहते रहे है, कि धोनी उन्हें विकेट के पीछे से गेंदबाजी करते वक्त बहुत कुछ बताते है जिससे दोनों को ही अच्छी गेंदबाजी करने में मदद मिलती है.

NISHANT

खेल पत्रकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *