CSK vs DC: एमएस धोनी ने दिल्ली के खिलाफ रचा इतिहास, विराट के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

Published - 09 May 2022, 06:47 AM

IPL 2022: अब तक के 5 खिलाड़ी जो सिर्फ एक मैच के रहे हीरो, 2 खिलाड़ी अब प्लेइंग 11 से चल रहे हैं बाहर

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 के 55वें मुकाबले में 91 रन के बड़े मार्जिन से मात दी है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. ऐसे में सीएसके ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डीसी के सामने 209 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करते हुए ऋषभ पंत की टीम 117 रनों पर ही ढे़र हो गई. वहीं सीएसके के कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी इस मैच में 8 गेंदों पर 21 रन जड़कर महफिल लूट ली और साथ ही इतिहास भी रच दिया.

MS Dhoni ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास

 MS Dhoni

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, 8 मई को 21 रनों की आक्रामक पारी खेली है. जिसमें 1 चौका और 2 खूबसूरत छक्के भी शामिल हैं. हालांकि इसी पारी के बदौलत एमएस ने इतिहास भी रच दिया है.

दरअसल, माही T20 क्रिकेट में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 21 रनों की पारी खेलकर सिर्फ दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 में 6000 रन है. वहीं इससे पहले यह कारनामा आरसीबी और टीम इंडिया के एक्स कप्तान विराट कोहली ने किया है.

आईपीएल 2022 में धोनी का प्रदर्शन

MS Dhoni

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. सीएसके लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. लेकिन टीम के कप्तान और गज़ब के फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni का प्रदर्शन आईपीएल के 15वें संस्करण में ज़बरदस्त रहा है.

धोनी ने टीम के लिए कई मैचों में अंतिम ओवर्स में आकर छोटी लेकिन किफायती पारियां खेली हैं. साथ ही इस सीज़न के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब आदी टीम 100 रनों के अंदर-अंदर वापसी पवेलियन लौट गई थी तो, धोनी ने मुश्किल परिस्थिति में आकर शानदार बल्लेबाज़ी की थी और अर्धशतक भी जड़ा था. इतना ही नहीं बल्कि वह अंत तक नाबाद भी रहे थे. वहीं एमएस ने इस सीज़न कुल 10 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 32 की शानदार औसत से 163 रन बनाए हैं.

Tagged:

MS Dhoni IPL 2022 CSK vs DC 2022 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.