इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
Published - 22 May 2020, 06:36 AM

Table of Contents
साल 2020 में अब तक थोड़ा ही क्रिकेट खेला गया था और अब तो लग रहा है कि ये साल कोरोना वायरस की भेंट चढ़ जाएगा. दुनिया भर में खराब होती स्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल अभी अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट होने की संभावना कम है.
इस महामारी से चल रही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप काफी प्रभावित हो रही है और अब लगता है कि 2021 लॉर्ड्स में होने वाला फाइनल मुकाबले की तारीख भी आगे बढ़ जाएगी.
इस दौरान इस साल अब तक जितना क्रिकेट खेला गया है उसके आंकड़े बताते हैं. इस आर्टिकल में आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने 2020 में अब तक खेले गए मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लिए हैं.
आइये डालते है, एक नजर इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के नाम पर :
# मार्क वुड
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साथ अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर आते हैं. 30 वर्षीय मार्क वुड ने इस साल अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं और वह इस दौरान 12 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.
इन दो टेस्ट मैचों में मार्क वुड का गेंदबाजी औसत 13.58 और इकॉनमी रेट 2.79 का देखने को मिला. वही उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/46 का रहा. मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए ओवरऑल 15 टेस्ट मैच खेले है और 31.41 की औसत से 48 विकेट लेने में सफल हुए है. टेस्ट की 29 पारियों में वह एक बार पारी में चार और दो बार पांच विकेट ले चुके हैं.
मार्क वुड इंग्लैंड की टीम में एक अहम भूमिका निभाते है. बीते साल इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप जीताने में भी मार्क वुड ने अहम किरदार अदा किया था. मौजूदा समय में अब उनकी निगाहें इंग्लैंड के लिए टेस्ट चैंपियनशिप में भी उम्दा प्रदर्शन करने पर रहेगी.
# सिकंदर रजा
चौथे स्थान पर ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सिकंदर रज़ा का नाम आता है. पेशे ऑफ़ ब्रेक स्पिन गेंदबाज सिकंदर रज़ा ने इस साल तीन टेस्ट मैच खेले हैं और 29.08 की औसत के साथ वह 12 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. इन तीन टेस्ट मैचों में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 113 रन देकर 7 विकेट्स का रहा है.
33 वर्षीय सिकंदर रज़ा ने अपने देश के लिए 15 टेस्ट मैचों में लगभग 42 की औसत के साथ 32 विकेट अपनी झोली में डाले है. ऑल राउंडर होने के नाते उनके नाम पर टेस्ट की 30 पारियों में 34.56 की औसत के साथ 1037 रन भी दर्ज है.
टेस्ट में उनके खाते में एक शतक और सात अर्द्धशतक दर्ज है. आप सभी को बताते चले, कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम इस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं हैं.
# एनरिक नॉर्टजे
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. नॉर्टजे ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए 2 मैचों में 29.38 के औसत के साथ 13 विकेट लेने में कामियाब हुए.
असल में इस साल साउथ अफ्रीका की टीम ने अभी तक इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 2-1 से जीत भी दर्ज की. इस सीरीज में केप टाउन में खेले गए पहले मैच में नॉर्टजे ने 5 विकेट लिए.
पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे मैच में 1 विकेट और तीसरे मैच में नॉर्टजे ने 171 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ तेज गेंदबाज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज है.
# लसिथ इंबुलडेनिया
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ इंबुलडेनिया श्रीलंका के खिलाड़ी हैं. 2020 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टिम साउदी के बाद दूसरे नंबर पर काबिज है. श्रीलंका ने अब तक पाकिस्तान व जिंबाव्बे के साथ टेस्ट सीरीज खेली है.
इस दौरान लसिथ ने खेले गए 2 मैचों में 34.69 के औसत के साथ 13 विकेट अपने नाम किए हैं. लसिथ ने इस दौरान खेले गए तीनों ही मैचों में क्रमश: 5,7,6 विकेट लेने का कारनामा किया है.
इंबुलडेनिया ने पाकिस्तान व जिंबाव्बे के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान इस गेंदबाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
# टिम साउदी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी साल 2020 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. असल में न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही टेस्ट मैच खेला है. इस टेस्ट सीरीज में खेले गए दोनों मैचों को जीतकर किवी टीम ने भारत को क्लीन स्वीप किया.
इस सीरीज में किवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह रहे. उन्होंने दोनों मैचों की कुल 4 पारियों में 13.14 के औसत के साथ 14 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान साउदी ने 18 ओवर मेडेन कराए.
उन्होंने भारत के विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चलता किया. इसी के साथ साउदी इस लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं.
Tagged:
एनरिक नॉर्टजे मार्क वुड सिकंदर रजा टिम साउदी