टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जोकि क्रिकेटर की क्षमता, धैर्य और प्रतिभा का सबसे अच्छे से परीक्षण कराता हैं. क्रिकेट खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है, कि अपने देश के टेस्ट क्रिकेट खेले, लेकिन इस सपने को कुछ होनहार खिलाड़ी ही पूरा कर पाते हैं.
‘टेस्ट’ नाम वास्तव में आपको इसके मूल के विचार दे सकता है, क्योंकि एक टेस्ट मैच दो प्रतियोगी टीमों के बीच एक चुनौती माना जाता है. 15 मार्च 1877 को पहली बार अन्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया. इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 10 टीमों के बारे में जानेगे:-
नोट:आंकड़े 12 जून 2018 तक के ही है.
10) बांग्लादेश- 48480 रन
बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशो में सबसे नई टीम हैं, वर्ष 2000 में बांग्लादेश को टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा दिया गया. बांग्लादेश ने अपने पहला टेस्ट भारत के विरुद्ध ढाका में खेला. मौजूदा समय में नंबर 8 रैंक की टेस्ट टीम बांग्लादेश ने अब तक 106 टेस्ट मैच खेले है, जिस दौरान टीम को 10 मैचो में जीत, 80 मैचो में हार, जबकि 16 मैच ड्रा रहे हैं.
9) ज़िम्बाब्वे- 48350 रन
ज़िम्बाब्वे को वर्ष 1992 में टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा मिला, ज़िम्बाब्वे में अपने पहले टेस्ट मैच हरारे में भारत के विरुद्ध खेला.
मौजूदा समय में टेस्ट टीम रैंकिंग में 10वे पायदान की टीम ज़िम्बाब्वे ने अब तक 105 टेस्ट मैचो में 11 जीत, 67 में हार और 27 मैच ड्रा रहे हैं.
8) श्रीलंका- 136866 रन
श्रीलंका को टेस्ट खेलने वाली टीम का दर्जा 17 फ़रवरी 1982 में मिला और श्रीलंका ने अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के विरुद्ध कोलोंबो में खेला.
मौजूदा समय में टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर 6 की टीम श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में 271 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे 85 मैचो में जीत, 101 मैचो में हार और 85 मैच ड्रा रहे हैं. श्रीलंका की टीम क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में बेहद कंसिस्टेंट टीम मानी जाती रही हैं.
7) न्यूज़ीलैण्ड- 196451 रन
‘द ब्लैक कैप’ न्यूज़ीलैण्ड को 10 जनवरी 1930 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा मिला, न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड के विरुद्ध क्राइस्टचर्च में अपने पहला टेस्ट खेला.
मौजूदा समय में टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर 4 की टीम न्यूज़ीलैण्ड ने अब तक 426 मैच खेल है, जिसमे 92 जीत हासिल है और 170 मैचो में टीम को हार झेलनी पड़ी है, इस दौरान 164 टेस्ट ड्रा रहे हैं.
6)पाकिस्तान- 202583 रन
पाकिस्तान को 16 अक्टूबर 1952 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा दिया गया और पाकिस्तान ने अपना पहला मैच चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के विरुद्ध दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेला.
मौजूदा समय में नंबर 7 रैंक की टीम पाकिस्तान ने अब तक 415 टेस्ट मैच खेले है, जिस दौरान टीम को 134 मैचो में जीत, जबकि 123 मैचो में हार मिली हैं, इस दौरान 158 टेस्ट ड्रा रहे हैं.
5) साउथ अफ्रीका- 209986 रन
साउथ अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा 12 मार्च 1889 को मिला. वर्ष 2012 में साउथ अफ्रीका तीनो फॉर्मेट में रैंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी.
मौजूदा समय में नंबर 2 रैंक की टीम साउथ अफ्रीका ने अब तक 425 टेस्ट मैच खेले है, इस दौरान टीम ने 161 टेस्ट मैचो में जीत हासिल की है, जबकि 140 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं. साउथ अफ्रीका के 124 टेस्ट ड्रा रहे हैं.
4) भारत- 262732 रन
‘द मैन इन ब्लू’ भारत को 25 जून 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा मिला, भारत ने अपना पहला टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध खेला.
मौजूदा समय में नंबर 1 रैंक की टीम भारत ने अब तक 522 टेस्ट खेले है, इस दौरान टीम को 145 मैचो में जीत मिली है, जबकि 160 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं. भारत के 216 टेस्ट ड्रा रहे है, जबकि एक टाई रहा हैं.
3) वेस्टइंडीज- 265339 रन
वेस्टइंडीज को 23 जून 1928 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा मिला, वेस्टइंडीज ने अपना पहले टेस्ट लंदन में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला. वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट के सबसे मजबूत टीम मानी जाती रही हैं. टीम के बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज़ो ने पुरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं.
मौजूदा समय में नंबर 9 रैंक की टीम वेस्टइंडीज ने अब तक 532 टेस्ट खेले है, इस दौरान टीम को 169 मैचो में जीत मिली है, जबकि 187 मैचो में हार झेलनी पड़ी हैं. वेस्टइंडीज के 175 टेस्ट ड्रा रहे है, जबकि 1 टेस्ट टाई रहा हैं.
2) ऑस्ट्रेलिया- 423088 रन
ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम हैं. वर्ष 1877 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध उद्घाटन टेस्ट मैच खेला था.
मौजूदा समय में नंबर 3 रैंक की टीम ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 812 टेस्ट खेले है, इस दौरान टीम को 383 टेस्ट मैचो में जीत मिली है, जबकि 219 मैच टीम ने हारे हैं. ऑस्ट्रेलिया के 208 मैच ड्रा रहे है, जबकि 2 टेस्ट टाई रहे हैं.
1) इंग्लैंड- 487053 रन
इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है. 15 मार्च 1887 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम हैं.
मौजूदा समय में नंबर 5 रैंक की टीम इंग्लैंड ने अब तक 999 टेस्ट मैच खेले है, जिस दौरान टीम को 357 मैचो में जीत मिली है जबकि टीम को 297 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं. इंग्लैंड के 345 मैच ड्रा रहे हैं.