Ab Devilliers - Players who hit most sixes on ODI Cricket Inning 1
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

वनडे फॉर्मेट (ODI Cricket) के साथ ही क्रिकेट के खेल में क्रांति आ गई थी। साल 1971 में जब पहला वनडे मैच खेला गया तो दर्शकों ने इसे काफी सराहा गया था, जिसके बाद से ये प्रारूप सभी का फेवरेट बना हुआ है।  के खेल में गेंद और बल्ले की जुगलबंदी के बीच अमूमन जीत बल्ले की ही होती है। जब भी कोई बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करता है तो दर्शकों के भीतर भी उसको देखकर उत्साह का संचार हो उठता है। क्रिकेट के बदलते नियम और हालिया पिचों की स्थिति भी बल्लेबाज के पक्ष में ही रहती है।

वहीं टी20 फॉर्मेट के आगमन के बाद से बल्लेबाजों के लिए आतिशी अंदाज में खेलना स्वाभाविक हो गया है। वनडे फॉर्मेट (ODI Cricket) में पावरप्ले और अंत के ओवर में जिसके चलते बल्लेबाज ही ज्यादातर हावी रहता है। ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के 52 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स जड़े हैं।

3. एबी डीविलियर्स

AB de Villiers, Graeme Smith accused of engaging in racially prejudicial conduct in SJN commission report | Sports News,The Indian Express

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स अपने अनोखे बल्लेबाजी के अंदाज के लिए विख्यात है। इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का कीर्तिमान है। क्रिकेट के मैदान में अद्भुत कारनामे करने के कारण एबी डीविलियर्स को सुपरमैन और मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाता है।

साल 2015, तारीख थी 18 जनवरी, जगह थी जोहानसबर्ग और टीम थी वेस्टइंडीज जहाँ डीविलियर्स ने विक्राल रूप में बल्लेबाजी की थी। इस मैच की पारी में उन्होंने 44 गेंदों में 338.63 की शानदार स्ट्राइक रेट से 149 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 चौके 16 छक्के मारे थे।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse