india t20
3 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

7. वेस्टइंडीज (62 जीत)

west indies

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें 62 मैच जीते और 69 में उन्हें हार मिली है। 6 मैच ऐसे थे जिनका कोई नतीजा नहीं निकला। साथ ही 3 मैच पूरी तरह से टाई रहे हैं। 139 मैचों में 62 जीत के साथ वेस्टइंडीज की जीत का प्रतिशत 46.99 है। इस टीम ने 2006 में अपने पहला टी20 मैच खेला था। उसके बाद उन्होंने 2012 और 2016 में दो बार ICC T20 विश्व कप जीता है। वी इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं।

6. इंग्लैंड (70 जीत)

england

2010 में टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली और T20 क्रिकेट की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड ने अभी तक कुल 70 मैच जीते हैं। 2005 में पहला टी20 मैच खेलने वाली इंग्लैंड ने अभी तक कुल 136 मैच खेले हैं। जिनमें 59 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही दो मैच टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं। इन मैचों में उनकी जीत का प्रतिशत 53.84 है। 69 जीत के साथ इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में छठे नंबर पर मौजूद है।

3 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse