india t20
2 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

9. अफगानिस्तान (58 जीत)

afghanistan

T20 क्रिकेट में अभी तक 58 जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम इस सूची में 9वें स्थान पर मौजूद है। आपकों बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 2010 में खेला था। एशिया महाद्वीप की इस टीम ने अभी तक 84 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें से उनके खाते में 58 मैचों में जीत दर्ज है और 25 मैचों में हार व 1 टाई मैच दर्ज है। 84 मैचों में 58 जीत के साथ अफगानिस्तान की जीत का प्रतिशत 69.64 है। टी20 क्रिकेट का सबसे उच्चतम स्कोर 278 भी इस टीम के ही नाम है। वो भी सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर।

8. श्रीलंका (61 जीत)

sri lanka

श्रीलंका ने टी20 क्रिकेट में अब तक अपनी 61 जीत के साथ इस सूची में 8वें स्थान पर मौजूद है। 2006 में खेले गा अपने पहले T20 मैच के बाद से, श्रीलंका ने अब तक कुल 134 मैच खेले हैं। जिसमें से 60 मैच जीते हैं और 70 में उन्हें हार मिली है। 2 मैच ऐसे हुए जिनका कोई नतीजा नहीं निकला साथ ही दो मैच टाई भी रहे। 134 मैचों में 60 जीत के साथ श्रीलंका का जीत प्रतिशत 46.21 है। आपको बता दें कि श्रीलंका का उच्चतम स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन है।

2 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse