rohit and newzealand
2 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse

8. श्रीलंका (2 शतक)

lankaa shan dil

2014 में T20 विश्व कप का ख़िताब जीतने वाली श्रीलंका की टीम ने भी खुद को हर एक मौके पर साबित किया है। श्रीलंकन टीम ने 2006 से लेकर अभी तक कुल 11 कप्तानों के नेतृत्व में 134 मैचों में 60 में जीत दर्ज की है। इस पन्द्रह साल के करियर में श्रीलंका की टीम ने सिर्फ दो ही शतक जड़े हैं।

इस टीम के लिए पहला शतक 3 मई 2010 को गुयाना में जिम्बाम्बे के खिलाफ महेला जयवर्धने ने लगाया था और दूसरा शतक 6 अगस्त 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 104) ने लंकन पिच पर ही लगाया था।

7. इंग्लैंड (2 शतक)

malan england

क्रिकेट के जन्मदाता देश इंग्लैंड ने अभी तक 134 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 69 में उन्हें जीत नसीब हुई है। इस टीम ने 2005 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था। अब तक कुल 10 कप्तानों ने इस टीम की कमान संभाली है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ही 2003 T20 क्रिकेट की भी शुरुआत की थी।

वर्तमान समय में यह प्रारूप सबसे पसंदीदा प्रारूप बन चुका है। लेकिन, शतकों के मामले में यह टीम पिछड़ गई। जी हां इंग्लिश टीम ने अभी तक सिर्फ 2 बार ही शतक लगाया है। इंग्लैंड के लिए पहले 27 मार्च 2014 को एलेक्स हेल्स (नाबाद 116) ने श्रीलंका के खिलाफ और फिर 8 नवम्बर 2019 को डेविड मलान (नाबाद 103) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

2 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse