2003 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 की शुरुआत की गई। जिसमें जौहर दिखाने के लिए हर टीम और खिलाड़ी हमेशा से तैयार रहते हैं। इस प्रारूप का पहले अंतरराष्ट्रीय मैच 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में ततकालीन ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाबाद 98 रन बनाए थे। वैसे तो वो उस मैच में शतक बनाने से चूक।
लेकिन, उनके बाद से जब भी किसी खिलाड़ी को मौका मिला है, उसने एक बार भी छोड़ा नहीं है। आपको बात दें कि अभी तक 2300 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें 61 शतक भी लग चुके हैं। लेकिन, आज हम बात करेंगे फटाफट क्रिकेट के नाम से मशहूर इस खेल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों के बारे में।
इन टीमों ने T20 क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
9. बांग्लादेश (1 शतक)
2006 में अपना पहला T20 मैच खेलने वाली बांग्लादेश की टीम ने अभी तक कुल 99 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 32 मैच जीतने में वो सफल हुई है। इन मैचों में बांग्लादेश की टीम ने खुद को मैच दर मैच बेहतर बनाया है। साथ ही 7 कप्तानों के नेतृत्व में कई बड़ी टीमों को धूल भी चटाई है।
अपने 15 साल के करियर में बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ एक ही शतक लगाया है। यह शतक 2016 के टी20 विश्व कप में ओमान के खिलाफ तमीम इकबाल ने लगाया था। उन्होंने 63 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों के साथ नाबाद 103 रन बनाए थे।