SRH

आईपीएल के नए सत्र के तीन मैच हो चुके हैं और तीनों में चैम्पियन टीमों को मात मिली है. पहले मैच में मुंबई हारी, दूसरे मैच में चेन्नई को हार मिली और आज तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता ने 10 रनों से हरा दिया. पहले दो मैचों के उलट आज टॉस जीतने वाली टीम ने मैच गंवा दिया. पहले खेलते हुए आज कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 177 रन ही बना सकी.

मॉर्गन बोले हैदराबाद एक कठिन विपक्षी है

morgan

आईपीएल के नए सत्र में जीत से शुरुआत करने वाले केकेआर के कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि-

“टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हुई है और मैं खुश हूं. जब हम सब शिविर में थे तब सभी के साथ अच्छा समय बीता. हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया. विशेष रूप से नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने. हमने गेंदबाजी भी अच्छी की. यह वास्तव ने एक अच्छी विपक्षी टीम के खिलाफ मैच था. हमारा कोचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ भी बहुत अच्छे हैं. हमने जो सोचा था अभी तक वैसा ही हुआ है. पहला ओवर भज्जी ने बढ़िया किया, उसके बाद वो नहीं खेल सके, लेकिन सभी को मार्गदर्शन दे रहे थे. हम अपने स्कोर से संतुष्ट थे.”

मैच में लगे 4 अर्धशतक

ipl 2021

कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए थे. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने 56 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली और शीर्षक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने भी 29 गेंदों में तेजतर्रार 53 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 177 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 61 और जॉनी बेयरस्टो ने महत्वपूर्ण 55 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली हार

4 half century

आईपीएल के 14 वें संस्करण की शुरुआत बहुत ही मजेदार हुई है. तीनो मैचों में आईपीएल के विजेताओ को हार मिली है, और तो और तीनों मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले क्षेत्ररक्षण किया. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को, दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स तो आज खेले गये मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार गई. तीनों ही मैच बेहद करीबी रहे. पहले दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, जबकि आज के मैच में बाद में खेलने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा.