WTC Final: मोहम्मद शमी को तौलिया पहनकर फिल्डिंग करते देख चौंके फैंस, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

Published - 23 Jun 2021, 07:58 AM

Mohammed Shami-towel

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के 5वें दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त कारनामा दिखाया. इसकी शुरूआत मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने की. लंच से पहले उन्होंने 2 कीवी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसमें रॉस टेलर और बीजे वॉटलिंग थे. इस दौरान अपनी बेहतरीन लाइन-लेंग्थ से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जमकर छकाया. जिसका परिणाम उन्हें 2 विकेट के तौर पर मिला. इस दिन वो सिर्फ कीवी खिलाड़ियों को परेशान करने की वजह से ही नहीं छाए रहे बल्कि वो 5वें दिन एक और वजह से भी सुर्खियों में रहे. साउथैंप्टन के मैदान पर उन्हें तौलिया (towel) पहनकर फील्डिंग करते हुए देखा गया. इसके पीछे की वजह क्या थी, बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में...

तौलिया पहनकर क्यों मैदान पर उतरे थे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)?

Mohammed Shami

आप हैरान रहे होंगे कि, भला कोई तलिया (towel) पहनकर मैदान पर कैसे उतर सकता है, तो आपको हैरत में पड़ने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तेज गेंदबाज ने टेस्ट जर्सी और लोअर भी पहन रखा था. इसके ऊपर से उन्होंने तौलिया लपेटा था. जिस दौरान लोगों ने उन्हें इस नए परिधान में देखा था, उसी वक्त से ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी है. ज्यादातर लोग उनके तौलिया पहनने के पीछे का कारण पूछ रहे हैं.

दरअसल इस समय साउथैम्प्टन में काफी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. इसके साथ लगातार बारिश का सिलसिला जारी है और हवाएं भी काफी तेज चल रही हैं. इस वजह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तौलिया का सहारा लिया था. लंच से पहले लगातार गेंदबाजी कर रहे इस गेंदबाज ने इसलिए अपने शरीर पर तौलिया लपेटा था ताकि, क्योंकि उन्हें पसीना आ रहा था. ऐसे में वो ठंडी हवाओं से बचे रहे. इस कारण वो मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों को इस अवतार में दिखे.

टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने आते ही कीवी बल्लेबाजों को दिखाया आइना

5वें दिन कीवी खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम के बाकी गेंदबाजों से एकदम अलग लय में दिखाई पड़े. उनकी गेंदे काफी ज्यादा आक्रामक होने के साथ प्रभावी भी थीं. जिन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लबाजों को ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया. खेल के 5वें दिन लंच तक शमी ने अपनी लेंग्थ काफी आगे रखी.

उन्होंने कीवी बल्लेबाजों को गेंद खेलने के लिए पूरी तरह से मजबूर कर दिया. खेल की शुरूआत करते ही उन्होंने सबसे पहले रॉस टेलर का शिकार किया. उनका खेला गया शॉट्स सीधा शुभमन गिल के हाथों में पहुंचा और उन्हें बेहतर तरीके से इस कैच को लपका. इसके बाद उन्होंने बीजे वॉटलिंग को बोल्ड कर विरोधी टीम को 5वां तगड़ा झटका दिया था. इसके अलावा काइल जैमिसन को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया.

Tagged:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 रॉस टेलर भारत बनाम न्यूजीलैंड 2021 मोहम्मद शमी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.